Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

प्रयागराज, 23 नवम्बर (हि.स.)। अग्रवाल युवा मंडल, प्रयागराज द्वारा प्रत्येक माह आयोजित किए जाने वाले सामाजिक सेवा कार्यक्रमों की शृंखला में पंचम मासिक रक्तदान शिविर का आयोजन रविवार को सिविल लाइंस में किया गया, जिसमें समाज के सदस्यों तथा युवाओं ने उत्साहपूर्वक रक्तदान कर मानवता के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दर्शाई।
यह जानकारी मीडिया प्रभारी मनीष गर्ग ने देते हुए बताया कि शिविर में समाज के वरिष्ठ एवं युवा सदस्यों की उपस्थिति रही। रक्तदाताओं में संजय अग्रवाल, युवा मंडल अध्यक्ष अभिनव अग्रवाल, उपाध्यक्ष अर्पित अग्रवाल, सह मंत्री अंकित अग्रवाल तथा श्री अग्रसेन अग्रवाल समाज के सह मंत्री रतन किशोर गर्ग प्रमुख रूप से सम्मिलित हुए। कार्यक्रम को सफल बनाने में युवा मंडल के सचिन अग्रवाल, राहुल अग्रवाल, अंकित अग्रवाल, अशुतोष गोयल, तुषार गुप्ता तथा युवा मंडल के अन्य सहयोगियों ने सक्रिय भूमिका निभाई।
कार्यक्रम में अग्रवाल समाज के महामंत्री अभिषेक मित्तल तथा विशिष्ट सदस्य डॉक्टर बी.बी. अग्रवाल भी विशेष रूप से उपस्थित रहे। शिविर के मुख्य अतिथि डॉ. निकुंज अग्रवाल ने रक्तदान को जीवन-रक्षा का सर्वोत्तम दान बताते हुए समाज को निरंतर ऐसे मानवीय कार्यों में भाग लेने के लिए प्रेरित किया। अग्रवाल युवा मंडल के अध्यक्ष अभिनव अग्रवाल ने अपने संदेश में कहा कि “रक्तदान मानवता की सर्वोच्च सेवा है। हमारा प्रयास है कि अधिक से अधिक लोग इस अभियान से जुड़े और हर माह जरूरतमंदों को जीवनदान प्रदान किया जा सके।”मीडिया प्रभारी ने बताया कि अग्रवाल युवा मंडल का मासिक रक्तदान अभियान समाज में सकारात्मक परिवर्तन की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। हम सभी समाज बंधुओं से आग्रह करते हैं कि इस पुनीत कार्य में निरंतर सहयोग देते रहें। शिविर का आयोजन अग्रवाल युवा मंडल द्वारा किया गया, जबकि निवेदन श्री अग्रसेन अग्रवाल समाज, प्रयागराज (पंजीकृत) एवं अग्रवाल महिला मंडल द्वारा किया गया।
हिन्दुस्थान समाचार / विद्याकांत मिश्र