Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

जींद, 23 नवंबर (हि.स.)। थाईलैंड में नौकरी दिलाने को झांसा देकर बंधक बनाने तथा साढ़े चार लाख रुपये की फिरौती मांगने के एक आरोपित को साइबर थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया। जहां से अदालत ने आरोपित को पांच दिन के रिमांड पर पुलिस को सौंप दिया है। पुलिस आरोपित से पूछताछ कर रही है।
रविवार को जानकारी देते हुए साइबर थाना प्रभारी कुलदीप सिंह ने बताया कि जींद निवासी चेतन ने पुलिस को दी शिकायत मे बताया था कि जींद निवासी विकास ने उसे थाईलैंड में नौकरी दिलाने को झांसा देकर अपने जाल में फांस लिया। गत अगस्त को उसे थाईलैंड भेज दिया गया। आरोपित ने एक व्यक्ति के माध्यम से उसे जंगल के रास्ते अवैध रूप से म्यांमार भेज दिया गया। जहां पर एक कंपनी में उसे बंधक बना लिया गया। उसे छुड़वाने के लिए विकास उसके पास पहुंचा और पचास हजार रुपये ले लिए।
कपंनी में यूएसए के लोगों के साथ धोखाधड़ी करने के लिए कॉल का काम सौंपा गया। उसने यह कार्य करने से मना कर दिया। जिसके बाद उसे वापस देश लाने के लिए साढ़े चार लाख रुपये की डिमांड की गई। जिसमें से दो लाख रुपये आरोपित को दे दिए गए। विदेश मंत्रालय के हस्तक्षेप से म्यांमार की सेना ने छुडवा कर आठ नवंबर को रेडक्रास के हवाले कर वापस देश भेजा गया।
साइबर थाना पुलिस ने चेतन की शिकायत पर विकास के खिलाफ धोखाधड़ी, बंधक बनाने, फिरौती मांगने समेत विभिन्न भारतीय न्याय संहिता के तहत मामला दर्ज किया था। साइबर थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए विकास को गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया। जहां से अदालत ने आरोपित को रिमांड पर पुलिस को सौंप दिया। पुलिस आरोपित से पूछताछ कर रही है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विजेंद्र मराठा