78वें एनसीसी राइजिंग डे पर एडीजी ने शहीदों को दी श्रद्धांजलि
जम्मू, 23 नवंबर (हि.स.)। 78वें एनसीसी राइजिंग डे के अवसर पर एडीजी एनसीसी ने कार्यक्रम में शामिल होते हुए बलिदान स्तंभ पर शहीद जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने कहा कि एनसीसी देश की युवा शक्ति को अनुशासन, समर्पण और राष्ट्र सेवा की भावना से
78वें एनसीसी राइजिंग डे पर एडीजी ने शहीदों को दी श्रद्धांजलि


जम्मू, 23 नवंबर (हि.स.)।

78वें एनसीसी राइजिंग डे के अवसर पर एडीजी एनसीसी ने कार्यक्रम में शामिल होते हुए बलिदान स्तंभ पर शहीद जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने कहा कि एनसीसी देश की युवा शक्ति को अनुशासन, समर्पण और राष्ट्र सेवा की भावना से ओत-प्रोत करता है। इस मौके पर उन्होंने जम्मू-कश्मीर और लद्दाख के एनसीसी कैडेट्स को विशेष रूप से मुबारकबाद दी और उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन की सराहना की। कार्यक्रम में एनसीसी की उपलब्धियों, प्रशिक्षण स्तर और राष्ट्रीय सेवाओं में उनके योगदान को भी रेखांकित किया गया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अश्वनी गुप्ता