तेज रफ्तार डंपर ने साइकिल सवार युवक को रौंदा,मौत
—नाराज क्षेत्रीय लोगों ने किया चक्कजाम,वाहनों की लगी लंबी कतार वाराणसी,23 नवम्बर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के वाराणसी राजातालाब क्षेत्र के हाइवे के सर्विस रोड पर सब्जी मंडी के समीप रविवार को तेज रफ्तार डंपर ने साइकिल सवार अधेड़ युवक को रौंद दिया। हादस
मौके पर मृत युवक के रोते बिलखते परिजन और पुलिस अफसर


—नाराज क्षेत्रीय लोगों ने किया चक्कजाम,वाहनों की लगी लंबी कतार

वाराणसी,23 नवम्बर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के वाराणसी राजातालाब क्षेत्र के हाइवे के सर्विस रोड पर सब्जी मंडी के समीप रविवार को तेज रफ्तार डंपर ने साइकिल सवार अधेड़ युवक को रौंद दिया। हादसे में युवक की मौत हो गई। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंच गई।

मिर्जामुराद थाना क्षेत्र के निगतपुर निवासी 50 वर्षीय छोटेलाल उर्फ जुगनू पेशे से राजगीर मिस्त्री था। वह सुबह घर से बीरभानपुर राजातालाब में काम करने के लिए साइकिल से जा रहा था। जुगनू राजातालाब सर्विस रोड पर जैसे ही पहुंचा अचानक पीछे से आए डंपर ने साइकिल में टक्कर मार दी। हादसे में जुगनू की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। यह देख आसपास मौजूद लोगों ने शोर मचाया तो चालक भाग निकला। सूचना पाकर घटनास्थल पर पहुंचे युवक के परिजनों ने क्षेत्रीय लोगों के साथ मिल कर हाइवे पर जाम लगा दिया। इससे हाइवे पर दोनों तरफ वाहनों की कतारें लग गई। जाम में शामिल लोग मृत युवक के परिजनों को मुआवजा देने और वाहन चालक के गिरफ्तारी की मांग करते रहे। तब तक राजातालाब पुलिस के साथ अफसर भी पहुंच गए। अफसरों के काफी समझाने के बाद लोग शांत हुए।

राजातालाब थाना प्रभारी के अनुसार शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। वाहन की तलाश हो रही है। उधर,क्षेत्रीय लोगों ने आरोप लगाया कि राजातालाब हाइवे के सर्विस रोड पर बड़े वाहन अक्सर खड़े रहते है। इसके चलते आए दिन सड़क हादसे में लोग जान गंवाते है। ऐसे में सर्विस रोड पर बड़े वाहन का प्रवेश बंद होने के साथ सड़क किनारे अवैध रूप से बड़े वाहनों के खड़े होने पर रोक लगना चाहिए।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / श्रीधर त्रिपाठी