Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

मुंबई, 23 नवंबर (हि.स.)। अंधेरी के हुसैन भांगरवाड़ी क्षेत्र में स्थित एक दो मंजिला इमारत में केमिकल गैस लीक हो जाने से एक युवक की मौत हो गई, जबकि एक महिला समेत दो अन्य लोग गंभीर रूप से बीमार हो गए। दोनों का इलाज होली स्पिरिट अस्पताल में जारी है। मामले की जांच एमआईडीसी पुलिस स्टेशन की टीम कर रही है।
वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक रवींद्र वानी के अनुसार, इमारत की पहली मंजिल पर एक ज्वेलरी वर्कशॉप संचालित होती है। शनिवार रात इसी वर्कशॉप में काम करते समय अहमद हुसैन (20) गहनों की सफाई के लिए सोडियम सल्फेट को पानी में मिला रहा था। रासायनिक मात्रा अधिक होने से धुआं निकलने लगा, जिसमें खतरनाक गैस मिल गई। गैस सूंघने से उसकी हालत बिगड़ गई और चीखते हुए वह बेहोश हो गया।
उसकी चीख सुनकर उसकी बहन सबा शेख (17) और पड़ोसी नौशाद अंसारी (28) मदद के लिए अंदर पहुंचे, लेकिन वे भी धुएं के संपर्क में आने से बेहोश हो गए।
कुछ देर बाद घर लौटे हुसैन के पिता ने तीनों को बेहोश पाया और तुरंत पुलिस को सूचना दी। पुलिस की मदद से तीनों को होली स्पिरिट अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने अहमद हुसैन को मृत घोषित कर दिया, जबकि सबा और नौशाद की हालत अब भी स्थिर बताई जा रही है।
पुलिस इस घटना की विस्तृत जांच कर रही है।----------
हिन्दुस्थान समाचार / राजबहादुर यादव