Enter your Email Address to subscribe to our newsletters




पूर्वी सिंहभूम, 23 नवंबर (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के फिट इंडिया अभियान और खेल को जन-जन तक पहुंचाने की प्रेरणा से संचालित “सांसद खेल महोत्सव” के अंतर्गत रविवार को जमशेदपुर में पांच किलोमीटर मैराथन का शानदार आयोजन हुआ। जे.आर.डी. स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स से शुरू हुई इस मैराथन में युवाओं, महिलाओं, वरिष्ठ नागरिकों और विभिन्न खेल संगठनों से जुड़े प्रतिभागियों की भारी भीड़ देखी गई। कार्यक्रम का नेतृत्व जमशेदपुर के सांसद बिद्युत बरण महतो ने किया, जबकि आयोजन की जिम्मेदारी सांसद खेल महोत्सव समिति ने संभाली।
मैराथन का शुभारंभ सांसद बिद्युत बरण महतो, जमशेदपुर पूर्वी के विधायक सरयू राय और जमशेदपुर पूर्वी की विधायक पूर्णिमा साहू ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर किया। कई आयु वर्गों में विभाजित प्रतिभागियों ने उमंग, ऊर्जा और प्रतिस्पर्धी भावना के साथ दौड़ पूरी की। शहर के प्रमुख खेल कोचों, सामाजिक संगठनों, स्कूली विद्यार्थियों और कॉलेजों के प्रतिनिधियों ने भी बड़ी संख्या में हिस्सा लेकर कार्यक्रम को नई ऊंचाई दी।
समापन समारोह में प्रथम से पांचवें स्थान तक के विजेताओं को मेडल, प्रमाणपत्र और ट्रॉफी प्रदान की गई। आयोजकों ने प्रतिभागियों को फिटनेस, अनुशासन और खेल भावना के महत्व पर प्रकाश डालते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
सांसद बिद्युत बरण महतो ने अपने संबोधन में कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से प्रेरित खेल महोत्सव देश के युवाओं में नई ऊर्जा का संचार कर रहा है। उन्होंने कहा, “हमारा लक्ष्य स्थानीय प्रतिभाओं को मंच देना, उन्हें राज्य और राष्ट्रीय स्तर तक पहुंचाना और खेल को जीवनशैली का हिस्सा बनाना है। जमशेदपुर हमेशा से खेलों की धरती रहा है, और आज की भागीदारी इस परंपरा को और मजबूत करती है।
उन्होंने आगे कहा कि आने वाले समय में क्षेत्र में और भी बड़े पैमाने पर खेल गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा, ताकि अधिक से अधिक युवा खेलों से जुड़ सकें।
कार्यक्रम के दौरान स्वास्थ्य विभाग की ओर से प्राथमिक चिकित्सा, पानी की व्यवस्था, सुरक्षा व्यवस्था और ट्रैक मॉनिटरिंग के लिए विशेष टीमें तैनात थीं। मैराथन मार्ग पर बड़ी संख्या में स्वयंसेवकों, एनसीसी कैडेट्स और पुलिस कर्मियों ने प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया।
कार्यक्रम के सफल आयोजन पर उपस्थित लोगों ने सांसद बिद्युत बरण महतो, आयोजन समिति और सभी सहयोगी संस्थाओं को धन्यवाद दिया। साथ ही यह उम्मीद जताई कि भविष्य में भी ऐसे कार्यक्रमों से शहर में खेलों का माहौल और मजबूत होगा तथा युवा पीढ़ी स्वस्थ, सक्रिय और राष्ट्रनिर्माण में अधिक योगदान देने के लिए प्रेरित होगी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / गोविंद पाठक