ध्वजारोहण, मार्च पास्ट, सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ मनाया गया 78 वां एनसीसी दिवस
जगदलपुर, 23 नवंबर (हि.स.)। शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय क्रमांक 2 जगदलपुर में रविवार काे 78वें एनसीसी दिवस समारोह बड़े हर्षौल्लास एवं धूम -धाम से मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ एनसीसी. ध्वजारोहण एवं एनसीसी गीत गाकर किया गया, इसके बाद कै
ध्वजारोहण,  मार्च पास्ट, सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ मनाया गया 78 वां एनसीसी. दिवस


जगदलपुर, 23 नवंबर (हि.स.)। शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय क्रमांक 2 जगदलपुर में रविवार काे 78वें एनसीसी दिवस समारोह बड़े हर्षौल्लास एवं धूम -धाम से मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ एनसीसी. ध्वजारोहण एवं एनसीसी गीत गाकर किया गया, इसके बाद कैडेट्स ने मार्च पास्ट का प्रदर्शन कर झंडे को सलामी देते हुए अपने देश भक्ति की भावना को प्रदर्शित किया, साथ ही विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम जिसमें भाषण, एकल गीत एवं एकल नृत्य तथा सामूहिक नृत्य का आयोजन किया गया। इस दाैरान मुख्य रूप से पहलगाम अटैक ऑपरेशन सिंदूर की छोटी सी झलक एक्ट के माध्यम से प्रदर्शित किया। चित्रकला प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया, जिसमें एनसीसी कैडेटों ने अपनी देशभक्ति की भावनाओं को रंगों के माध्यम से चित्रित किया साथ ही कार्यक्रम के अंत में वृक्षारोपण कर पर्यावरण संतुलन का संदेश देते हुए राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया।

कार्यक्रम का संचालन एनसीसी. कैडेट्स कल्याणी मिश्रा, रिया धीर, भारती पाण्डे के द्वारा किया गया। वरिष्ठ व्याख्याता वर्गीस के द्वारा अपने उद्बोधन में एनसीसी के मोटो एकता एवं अनुशासन को अपने सम्पूर्ण जीवन में अपनाने की बात कही एवं एनसीसी दिवस की बधाई दी। सम्पूर्ण कार्यक्रम एक सीजी गर्ल्स बटालियन परचनपाल के कमान अधिकार कर्नल चंचलदास गुप्ता एवं 10 सीजी स्वतंत्र कंपनी एनसीसी जगदलपुर के कमान अधिकारी बॉबो जोसफ एवं संस्था के प्राचार्य सुधा परमार के निर्देशानुसार कराया गया। मार्गदर्शन एनसीसी अधिकारी कैप्टन हेमपुष्प लता ध्रुव एवं थर्ड ऑफिसर जैमवती ठाकुर के द्वारा आभार व्यक्त किया गया। इस अवसर पर एक सीजी के हवलदार हरविंदर सिंग, 10 सीजीसे पीआई स्टफ हवलदार अयाज अहमद व रईस अहमद एक्स एनसीसी केडेट तथा संस्था के समस्त शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित थे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / राकेश पांडे