गुंडाधुर महाविद्यालय में 78 वां एनसीसी दिवस मनाया गया
कोंडागांव, 23 नवंबर (हि.स.)। जिले के शासकीय गुंडाधुर स्नातकोत्तर महाविद्यालय में आज रविवार काे 78 वां एनसीसी दिवस मनाया गया। इस अवसर पर राष्ट्रीय कैडेट कोर (एनसीसी) के अनुशासन, एकता और देश सेवा के संदेश पर जोर दिया गया। महाविद्यालय की एनसीसी केयरटे
गुंडाधुर महाविद्यालय में 78 वां एनसीसी दिवस मनाया गया


कोंडागांव, 23 नवंबर (हि.स.)। जिले के शासकीय गुंडाधुर स्नातकोत्तर महाविद्यालय में आज रविवार काे 78 वां एनसीसी दिवस मनाया गया। इस अवसर पर राष्ट्रीय कैडेट कोर (एनसीसी) के अनुशासन, एकता और देश सेवा के संदेश पर जोर दिया गया। महाविद्यालय की एनसीसी केयरटेकर नेहा बंजारे ने छात्राओं को बधाई दी। उन्होंने बताया कि महाविद्यालय में पिछले तीन वर्षों से एनसीसी कन्या इकाई का सफलतापूर्वक संचालन किया जा रहा है।

मुख्य अतिथि सुब्रत शाह ने कहा कि ये गुण सही जीवन जीने में अत्यंत लाभकारी हैं। उन्होंने बताया कि यह ऑपरेशन तीन महिला अधिकारियों के सहयोग से पूरा हुआ था, जो अपने आप में एक अनूठा और सटीक अभियान था। सुब्रत शाह ने छात्राओं का उत्साह बढ़ाते हुए कार्यस्थल पर महिलाओं की भूमिका पर चर्चा की। उन्होंने महाविद्यालय में एनसीसी को निरंतर बनाए रखने और सहयोग देने का आश्वासन दिया। उन्होंने यह भी बताया कि अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद कोंडागांव के प्रशिक्षण कार्यक्रमों से प्रशिक्षित होकर कई छात्र-छात्राएं विभिन्न क्षेत्रों में रोजगार प्राप्त कर चुके हैं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / राकेश पांडे