Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

- 14 आपराधिक प्रकरण दर्ज कर कुल 8 आरोपी गिरफ्तार
शिवपुरी, 21 नवंबर (हि.स.)। शिवपुरी जिले के पिछोर में शुक्रवार को अवैध शराब कारोबार को लेकर जिला आबकारी विभाग द्वारा वृत्त पिछोर में बड़ी कार्यवाही की गई। जहां कलेक्टर रविन्द्र चौधरी एवं उपायुक्त आबकारी संभागीय उडऩदस्ता ग्वालियर संदीप शर्मा के निर्देशन में जिला आबकारी अधिकारी शुभम दांगोड़े के नेतृत्व में वृत्त पिछोर प्रभारी लोकेश बेवारिया के द्वारा पिछोर क्षेत्रांतर्गत आने वाले क्षेत्र बरवतपुरा एवं बामौरकला कंजर डेरे आदि क्षेत्रों में दबिश दी गई और मौके से कुल 50 लीटर हाथ भट्टी शराब एवं मदिरा निर्माण के उपकरण ज़ब्त किए गए एवं 8000 किग्रा गुडलहान सैंम्पल लेकर मौक़े पर नष्ट किया गया। उक्त कार्यवाही में आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34 (1) के कुल 14 आपराधिक प्रकरण दर्ज कर कुल 08 आरोपी गिरफ्तार किए गए। उक्त संपूर्ण कार्यवाहियों में वृत्त पिछोर प्रभारी लोकेश बेवारिया आबकारी उपनिरीक्षक तीर्थराज भारद्वाज गौरव कोल , आरक्षक गिरराज, सतीश, रितिक डालसिंह, सैनिक रवि, अनिल एवं सुमन का महत्वपूर्ण योगदान रहा भविष्य में आबकारी विभाग पिछोर द्वारा नशीले पदार्थों के विरुद्ध कार्यवाही सतत् जारी रहेंगी।
हिन्दुस्थान समाचार / रंजीत गुप्ता