सभी वर्गों तक योजनाओं का लाभ पहुंचा रही सरकार : किशोर
पलामू, 21 नवंबर (हि.स.)। राज्‍य सरकार समाज के सभी वर्गों तक विकास योजनाओं का लाभ पहुंचा रही है। इसी कडी में आपकी योजना-आपकी सरकार-आपके द्वार कार्यक्रम की शुरूआत की गई है। यह बातें वित्त मंत्री राधा कृष्ण किशोर ने कही। मंत्री शुक्रवार को जिले के
योजना का लाभ देते मंत्री राधाकृष्ण किशोर


पलामू, 21 नवंबर (हि.स.)। राज्‍य सरकार समाज के सभी वर्गों तक विकास योजनाओं का लाभ पहुंचा रही है। इसी कडी में आपकी योजना-आपकी सरकार-आपके द्वार कार्यक्रम की शुरूआत की गई है। यह बातें वित्त मंत्री राधा कृष्ण किशोर ने कही। मंत्री शुक्रवार को जिले के नीलांबर-पीतांबरपुर प्रखंड में आयोजित आपकी योजना-आपकी सरकार-आपके द्वार अंतर्गत सेवा का अधिकार सप्ताह’ कार्यक्रम में बोल रहे थे।

उन्होंने कहा कि हमारी सरकार की सोच है कि सरकार स्वयं आम लोगों के पास पहुंचे। इसी उद्देश्य से यह कार्यक्रम आयोजित किया गया है जिसमें सरकार के पदाधिकारी/कर्मी सीधे आपके पंचायत या गांव पहुंचेंगें।

मौके पर विधायक डॉ कुशवाहा शशिभूषण मेहता ने पांकी विधानसभा में क्रियान्वित योजनाओं की जानकारी दी। इसी तरह जिला परिषद सदस्य विजय राम, प्रखंड प्रमुख सुनील पासवान, स्थानीय पूर्णाडीह मुखिया गुड्डी देवी ने भी विचार को साझा किया।

दो लाभुकों को मिला ट्रैक्टर

कार्यक्रम में मंच पर मनरेगा अंतर्गत बिरसा हरित ग्राम योजना के दो लाभुकों काे लाभ प्रदान किया गया। झारखंड राज्य खाद्य सुरक्षा योजना अंतर्गत दो लाभुकों के बीच राशन कार्ड वितरण किया गया। वहीं अबुआ आवास योजना अंतर्गत दो लाभुकों के बीच गृह प्रवेश में उपयोग होने वाले सामग्रियों का वितरण किया गया। वहीं जेएसएलपीएस अंतर्गत मुद्रा लोन के तहत एक एसएचजी सदस्‍य को 75 हज़ार का चेक दिया गया। एसएचजी क्रेडिट लिंकेज में रीमा मिलन महिला एसएचजी को 5 लाख रुपये का चेक वितरण किया गया।

जिला कौशल कार्यालय की ओर से दो लोगों को जॉब ऑफर लेटर दिया गया। साथ ही सिलाई मशीन (टूल किट) का भी वितरण किया गया। समाज कल्याण विभाग अंतर्गत राज्य विधवा पुनर्विवाह योजना के तहत रितु कुमारी, मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत सिलवंती कुमारी, सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना के तहत रानी कुमारी को सांकेतिक रूप से लाभान्वित किया गया।

परिसंपत्ति वितरण के बाद सभी अतिथियों ने विभिन्न विभागों की ओर से लगाये गये स्टॉल का निरीक्षण किया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / दिलीप कुमार