Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

चंडीगढ़, 21 नवंबर (हि.स.)। पंजाब सरकार ने कार्य में कोताही के आरोप में पीसीएस अधिकारी गुरविंदर सिंह को निलंबित कर दिया है। वह इस समय रोपड़ में आरटीओ के पद पर तैनात थे। आरोप है कि गुरु तेग बहादुर के शहीदी समागम के लाइट एंड साउंड शो के लिए बसें समय पर उपलब्ध नहीं करवाई गईं। इसी देरी के कारण सरकार ने उनके खिलाफ यह कार्रवाई की है।
गुरविंदर सिंह जोहल (पीसीएस), जो रूपनगर में आरटीओ हैं, उन्हें तुरंत प्रभाव से सरकारी नौकरी से निलंबित किया गया है। यह कार्रवाई पंजाब सिविल सेवा के नियमों के तहत की गई है। निलंबन के दौरान उन्हें नियमों के मुताबिक निर्वाह भत्ता (यानी सैलरी का वह हिस्सा जो निलंबन के समय मिलता है) दिया जाएगा। निलंबन की अवधि में उनका मुख्यालय चंडीगढ़ रहेगा और वे बिना अनुमति चंडीगढ़ से बाहर नहीं जा सकेंगे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / संजीव शर्मा