Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

राजगढ़, 21 नवंबर (हि.स.)। मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले में ब्यावरा शहर के सांदीपनि उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय में अध्ययरत कक्षा 11 वी के छात्र को परीक्षा में बैठने नहीं दिए जाने के विरोध में शुक्रवार को अखिल भारतीय विधार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने विद्यालय परिसर में नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया। प्रदर्शन लगभग तीन से चार घंटे तक चला, जिसमें कार्यकर्ता प्राचार्य सज्जनसिंह यादव को हटाने की मांग को लेकर अडिग रहे। खबर लगते ही जिला शिक्षा अधिकारी करणसिंह भिलाला विद्यालय पहुंचे और उन्होंने प्राचार्य को विभागीय जांच पूर्ण होने तक जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय राजगढ़ में उपस्थित होने का आदेश दिया, साथ ही विद्यालय में पदस्थ आतिशकुमार अग्रवाल को आगामी आदेश तक प्राचार्य का प्रभार सौंपा।
एबीवीपी के कार्यकर्ताओं ने कक्षा 11 वी के छात्र को परीक्षा से वंचित रखने पर पहले भी विद्यालय में प्रदर्शन किया था, जिसमें प्राचार्य को हटाने के लिए तीन दिन का समय दिया गया था, लेकिन दस दिन बाद भी विभाग की तरफ से काई कार्रवाई नही हुई तो कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को उग्र आंदोलन कर दिया। प्रदर्शन की सूचना पर नायब तहसीलदार विनय रजक, एसडीओपी प्रकाश शर्मा, सिटी ब्यावरा थानाप्रभारी वीरेन्द्र धाकड़, देहात थानाप्रभारी धर्मेन्द्र शर्मा सहित पुलिस बल मौके पर पहुंचा। समझाइश पर विरोध प्रदर्शन नही थमा तो जिला शिक्षा अधिकारी ने सांदीपनि विद्यालय पहुंचकर कार्यकर्ताओं से बातचीत की, लेकिन वह प्राचार्य को हटाने की मांग पर अड़े रहे। शाम 4 बजे डीईओ ने लिखित आश्वासन दिया, जिसमें प्राचार्य सज्जनसिंह यादव को विभागीय जांच पूर्ण होने तक जिला शिक्षा कार्यालय राजगढ़ अटैच किया गया। आश्वासन के बाद अभाविप कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन खत्म किया। इस दौरान बड़ी संख्या में कार्यकर्ता व छात्र मौजूद रहे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / मनोज पाठक