निरीक्षण में तीन गन्ना केंद्रों पर पांच दिनों से बंद मिली तौल
मुरादाबाद, 21 नवम्बर (हि.स.)। गन्ना विभाग के चेयरमैन ने शुक्रवार को निरीक्षण में मूंडापांडे क्षेत्र के गन्ना केंद्रों पर अनियमितताएं पकड़ी हैं। लिपिक भी कार्यालय में नहीं मिला। पूछताछ के दौरान किसानों ने आरोप लगाया कि तीन केंद्रों पर पांच दिनों से त
मुरादाबाद जनपद की दो और बिजनौर की एक चीनी मिल 10  नवंबर तक शुरू हो जाएंगी


मुरादाबाद, 21 नवम्बर (हि.स.)। गन्ना विभाग के चेयरमैन ने शुक्रवार को निरीक्षण में मूंडापांडे क्षेत्र के गन्ना केंद्रों पर अनियमितताएं पकड़ी हैं। लिपिक भी कार्यालय में नहीं मिला। पूछताछ के दौरान किसानों ने आरोप लगाया कि तीन केंद्रों पर पांच दिनों से तौल प्रक्रिया बंद है।

गन्ना चेयरमैन दुर्गपाल सिंह ने शुक्रवार को गन्ना केंद्र लालाटीकर, गोविंदपुर कला और डोमघर का निरीक्षण किया। इस दौरान किसानों ने बताया कि नाै नवंबर से तौल शुरू हुई है। यहां गन्ना उठान न होने की वजह से गन्ना डम्प पड़ा है। पिछले पांच दिनों से तौल बंद है। चेयरमैन ने मिल अधिकारियों ने सम्पर्क कर इस अव्यवस्था पर नाराजगी जताई।

हिन्दुस्थान समाचार / निमित कुमार जायसवाल