करनाल में हवाई कनेक्टिविटी बढ़ाने की कवायद तेज
केंद्रीय ऊर्जा मंत्री मनोहर लाल व नागर विमानन मंत्री राम मोहन नायडू के बीच हुई बैठक चंडीगढ़, 21 नवंबर (हि.स.)। राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित करनाल में हवाई कनेक्टिविटी बढ़ाने के लिए मनोहर प्रयास रंग ला रहे हैं। करनाल में हवाई सेवा विस्तार और क्षेत्र
केंद्रीय मंत्री मनाेहर लाल व नागर विमानन मंत्री राम मोहन नायडू बैठक करते हुए


केंद्रीय ऊर्जा मंत्री मनोहर लाल व नागर विमानन मंत्री राम मोहन नायडू के बीच हुई बैठक

चंडीगढ़, 21 नवंबर (हि.स.)। राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित करनाल में हवाई कनेक्टिविटी बढ़ाने के लिए मनोहर प्रयास रंग ला रहे हैं। करनाल में हवाई सेवा विस्तार और क्षेत्रीय कनेक्टिविटी को बढ़ाने के लिए शुक्रवार काे केंद्रीय ऊर्जा मंत्री मनोहर लाल ने केंद्रीय नागर विमानन मंत्री राम मोहन नायडू से मुलाकात की। मुलाकात के दौरान करनाल में उड़ान योजना के अंतर्गत नई संभावनाओं पर मंथन किया गया।

केंद्रीय ऊर्जा मंत्री मनोहर लाल ने नागर विमानन मंत्री को बताया कि करनाल में हवाई कनेक्टिविटी बढ़ने से न केवल निवेश बढ़ेगा, बल्कि रोजगार के नए अवसर पर पैदा होंगे। करनाल औद्योगिक और कृषि-व्यापार के नए केंद्र के रूप में उभर रहा है। करनाल में हवाई सेवाएं शुरू होने से आसपास के जिलों को फायदा होगा, साथ ही स्थानीय उत्पादों को नई पहचान मिलेगी और वैश्विक बाजारों तक पहुंचाने में सहायता भी मिलेगी।

नागर विमानन मंत्री राम मोहन नायडू ने आश्वस्त किया कि करनाल में हवाई सेवा को लेकर मंत्रालय गंभीरता से कार्य कर रहा है। क्षेत्र की आवश्यकता और यात्री संभावनाओं को ध्यान में रखते हुए तकनीकी टीम प्रस्तावित विस्तार की व्यवहार्यता रिपोर्ट पर तेजी से काम करेगी।

केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल और केंद्रीय नागर विमानन मंत्री राम मोहन नायडू के बीच हुई मुलाकात के दौरान करनाल में हवाई यात्रा को लेकर तकनीकी और प्रशासनिक मुद्दों पर विस्तार से चर्चा हुई। इसने रनवे की क्षमता, टर्मिनल भवन विस्तार, संभावित हवाई मार्गों, यात्री संख्या के अनुमान, और क्षेत्रीय एयरलाइंस की रुचि से संबंधित पहलुओं पर विचार किया गया। मनोहर लाल ने आशा व्यक्त कि आने वाले वर्षों में करनाल भारत के हवाई मानचित्र पर एक विशिष्ट और सशक्त पहचान स्थापित करेगा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / संजीव शर्मा