Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

चंडीगढ़, 21 नवंबर (हि.स.)। केंद्रीय चुनाव आयोग के निर्देश पर हरियाणा में मतदाता सूचियों को अपडेट किया जाएगा। मुख्य निर्वाचन अधिकारी हरियाणा की ओर से शुक्रवार को राज्य के सभी उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारियों को स्पष्ट हिदायत दी गई है कि तीन दिन के भीतर मतदाता सूची अपडेट की जाए।
प्रदेश भर में तकरीबन 2 करोड़ मतदाता पंजीकृत हैं। मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय की ओर से 2002 की मतदाता सूचियों में विशेष गहन संशोधन शुरू किया जाएगा। विशेष गहन संशोधन के दौरान वर्ष 2002 की मतदाता सूची का मिलान 2024 की मतदाता सूची से किया जाएगा। यदि किसी मतदाता का नाम दोनों सूचियों में दर्ज है तो उसे कोई अतिरिक्त दस्तावेज देने की आवश्यकता नहीं होगी।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी की ओर से उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी को स्पष्ट हिदायत दी गई है कि मतदाता सूची को सटीक व पारदर्शी बनाने के लिए बीएलओ एप पर उपलब्ध कराए गए वर्ष 2002 की मतदाता सूची के सीएसवी डेटा का मिलान तुरंत प्रभाव से शुरू किया जाए और तीन दिनों के भीतर यह कार्य अनिवार्य रूप से पूरा कर रिपोर्ट भेजी जाए।
प्रदेशभर में 22 हजार से ज्यादा बूथ लेवल ऑफिसर (बीएलओ) तैनात हैं। वर्ष 2002 की सूची का सटीक मिलान और त्रुटियों को खत्म करने के लिए बीएलओ घर-घर जाकर सत्यापन करेंगे। इसके साथ ही पारिवारिक विवरण और पूर्व मतदाता रिकार्ड का भी मिलान करेंगे। डाटा मिलान कार्य को सुचारू रूप से संचालित करने के लिए विभिन्न विभागों से तीन-तीन नोडल अधिकारियों की भी नियुक्ति की गई है। यह अधिकारी बीएलओ की सहायता करेंगे और जिला निर्वाचन अधिकारी को प्रतिदिन की प्रगति रिपोर्ट भी देंगे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / संजीव शर्मा