Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

चंडीगढ़, 21 नवंबर (हि.स.)। हरियाणा सरकार ने दाे आईपीएस अधिकारियाें काे डीजीपी के पद पर पदाेन्नत किए जाने के बाद वर्ष 2011 बैच के पांच आईपीएस अधिकारियों को पदोन्नत किया है। शुक्रवार काे इस संबंध में आदेश जारी किए गए हैं।
सरकार द्वारा जारी आदेशों के अनुसार पुलिस अधीक्षक (एसपी) रैंक के इन पांच आईपीएस अधिकारियों को उप पुलिस महानिरीक्षक (डीआईजी) बनाया गया है।
पदोन्नत किए गए आईपीएस अधिकारियों में मनीषा चौधरी केंद्र सरकार में प्रतिनियुक्ति पर चल रही हैं, जबकि अभिषेक जोरवाल फरीदाबाद पुलिस मुख्यालय में पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) के पद पर तैनात हैं।
इसी तरह राजेंद्र कुमार मीना करनाल में एसपी पुलिस कमांडो और मनबीर सिंह एसपी आपातकालीन प्रतिक्रिया सहायता प्रणाली (ईआरएसएस) मुख्यालय में सेवाएं दे रहे हैं। विरेंद्र विज भौंडसी में प्रथम भारतीय रिजर्व बटालियन में कमांडेंट के पद पर कार्यरत हैं।
-----------------
हिन्दुस्थान समाचार / संजीव शर्मा