Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

- पाेस्टराें से एक-दूसरे के फाेटाे गायब कर रहे हुड्डा व सैलजा समर्थक
चंडीगढ़, 21 नवंबर (हि.स.)। हरियाणा कांग्रेस में फिर से अनुशासनहीनता शुरू हाे गई है। प्रदेश अध्यक्ष राव नरेंद्र सिंह ने अध्यक्ष बनने के बाद से सबसे पहला पत्र बोर्ड, होर्डिंग पर लगने वाले फोटो को लेकर जारी किया था। फील्ड में विरोध-प्रदर्शनों के दौरान कार्यकर्ताओं ने प्रदेश अध्यक्ष के इसी आदेश को हवा में उड़ा दिया है।
राव नरेंद्र सिंह ने अध्यक्ष बनते ही एक पत्र जारी करके सभी जिला अध्यक्षों को विभिन्न कार्यक्रमों के दौरान पोस्टर, होर्डिंग तथा बैनरों में लगने वाले फोटो को लेकर गाइडलाइन जारी की थी।
प्रदेशाध्यक्ष राव नरेंद्र सिंह की ओर से जारी ‘फोटो प्रोटोकाल’ में मल्लिकार्जुन खड़गे, सोनिया गांधी, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी, केसी वेणुगोपाल, हरियाणा मामलों के प्रभारी बीके हरिप्रसाद, पूर्व सीएम व नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा, पूर्व केंद्रीय मंत्री व सिरसा सांसद कुमारी सैलजा, राष्ट्रीय महासचिव व सांसद रणदीप सिंह सुरजेवाला व रोहतक सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा के साथ ही प्रदेश अध्यक्ष के फोटो अनिवार्य किए गए हैं।
इस निर्देश काे एक माह भी नहीं हुआ कि पार्टी के नेताओं ने इसी पर अनुशासनहीनता दिखानी शुरू कर दी है। हिसार में हुए वोट चोर-गद्दी छोड़ कार्यक्रम के दौरान जिला अध्यक्षों की खींचतान जहां सार्वजनिक नहीं रही, पोस्टरों से सिरसा की सांसद कुमारी सैलजा का फोटो गायब कर दिया गया। शुक्रवार को सिरसा में आयोजित हुए विरोध प्रदर्शन कार्यक्रमों के सोशल मीडिया पर जारी पोस्टरों से नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा तथा उनके सांसद बेटे दीपेंद्र हुड्डा का फोटो गायब हो गया।
इस बीच, कांग्रेस की अनुशासनात्मक कार्यवाही कमेटी अपनी जाेन-वार बैठकों की शुरुआत 22 नवंबर से अंबाला में करने जा रही है। पहली बैठक अंबाला जोन की होगी। इसके अंतर्गत पंचकूला, यमुनानगर, अंबाला, कुरुक्षेत्र और कैथल आते हैं। इन जिलों के तमाम प्रमुख नेता, विधायक और दोनों जिलाध्यक्ष (ग्रामीण व शहरी) अंबाला कांग्रेस कार्यालय में होने वाली इस महत्वपूर्ण बैठक का हिस्सा बनेंगे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / संजीव शर्मा