Enter your Email Address to subscribe to our newsletters


फरीदाबाद, 21 नवंबर (हि.स.)। नगर के लिंग्याज विद्यापीठ में बॉलीवुड अभिनेता शर्मन जोशी ने शुक्रवार को दो दिवसीय उत्सव जेस्ट हंगामा-2025 का उद्घाटन किया। विद्यापीठ में अपने स्वागत से शर्मन जोशी उत्साहित दिखे। उन्होंने विद्यार्थियों का मनोरंजन कराने के साथ उन्हें करियर के लिए कई महत्वपूर्ण टिप्स भी दिए।
इस मौके पर अभिनेता ने कहा कि लिंग्याज विद्यापीठ, फरीदाबाद के इस परिसर ने मेरा मन मोह लिया। यहां के संस्कार विद्यार्थियों के पूर्ण विकास में सहायक होंगे। इस दौरान उन्हाेंने अपनी कई फिल्मों के डायलॉग बोले व कुछ गाने भी गुनगुनाये।
कार्यक्रम के दौरान आगामी फिल्म शेल्टर होम का ट्रेलर भी दिखाया गया।
इससे पहले लिंग्याज विद्यापीठ में जेस्ट हंगामा-2025 का चांसलर पिच्चेश्वर गड्डे, लिंग्याज ग्रुप की सेक्रेटरी सुनीता गड्डे, वाइस चांसलर डॉ. पीके गुप्ता, पेट्रन डॉ. एमके सोनी, प्रो वाइस चांसलर एडमिन मेजर जनरल डॉ. योगेश चौधरी, प्रो वाइस चांसलर रिसर्च प्रो. डॉ.आर चिन्नयन, डायरेक्टर भाविक कुचिपुड़ी, चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर प्रेम कुमार सालवान के साथ दीप प्रज्ज्वलित कर शुभारंभ किया गया। चांसलर पिच्चेश्वर गड्डे ने शर्मन जोशी का स्वागत किया।
विद्यापीठ के वीसी डॉ.पीके गुप्ता ने महोत्सव में आये सभी अतिथियों, अधिकारियों, शिक्षकों, विद्यार्थियों का स्वागत किया।
उन्होंने कार्यक्रम के मुख्य अतिथि व बॉलीवुड अभिनेता शर्मन जोशी का स्वागत करते हुए भारतीय सिनेमा में उनके योगदान की सराहना की। उन्होंने शर्मन जोशी के चुनौतीपूर्ण अभिनयों के सन्दर्भ में बताते हुए कहा कि उनकी एक्टिंग ने एक अलग ही मिशाल कायम की है, जिसे भुलाया नहीं जा सकता।
इस अवसर पर कई सांस्कृतिक प्रस्तुतियां भी हुईं जिसमें लिंग्याज पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों ने अपनी सामूहिक नृत्य प्रस्तुति से सबका मन मोह लिया। विद्यार्थियों की प्रस्तुति से विभोर होकर अभिनेता ने भी उनकी हौसला अफजाई के लिए स्टेज पर पहुंच गए और विद्यार्थियों के साथ डांस भी किया।
दो दिवसीय जेस्ट हंगामा में दिल्ली एनसीआर के विभिन्न विश्वविद्यालयों ने अलग-अलग प्रतियोगिताओं में भाग लिया।
पहले दिन द ग्रेट लिटरेरी हिस्ट, वर्ड एसोसिएशन नॉकआउट, पिक योर वर्ड्स, माइंडफ्लिक : गेस द सीन, क्रैक द रिडल, स्टेज प्ले, हिंदी डुएट, मोनोलोग, ग्रुप सिंगिंग, बैटल ऑफ बैंड, सोलो सिंगिंग, नुक्कड़ नाटक, टैलेंट हंट जैसे कई कार्यकक्रम हुए। पहले दिन कार्यक्रम का समापन फैशन शो के साथ हुआ।
जेस्ट हंगामा के दूसरे दिन शनिवार को कई कार्यक्रम होंगे और स्टार नाइट के साथ समापन होगा।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / संजीव शर्मा