रोजगार कार्यालय नाहन, संगडाह तथा सराहां में 24, 25 व 26 नवंबर को होंगे कैम्पस इंटरव्यू
नाहन, 21 नवंबर (हि.स.)। जिला रोजगार अधिकारी देविन्द्र कुमार ने यह जानकारी देते हुए बताया कि सिरमौर जिला के नाहन,सुरला, माजरा, ददाहू , नौहराधार व सराहां खंड के सरकारी स्कूलों में प्री-प्राइमरी कक्षा के लिए पार्ट टाईम आया/ हेल्पर के 131 पदों को आउटसो
रोजगार कार्यालय नाहन, संगडाह तथा सराहां में 24, 25 व 26 नवंबर को होंगे कैम्पस इंटरव्यू


नाहन, 21 नवंबर (हि.स.)। जिला रोजगार अधिकारी देविन्द्र कुमार ने यह जानकारी देते हुए बताया कि सिरमौर जिला के नाहन,सुरला, माजरा, ददाहू , नौहराधार व सराहां खंड के सरकारी स्कूलों में प्री-प्राइमरी कक्षा के लिए पार्ट टाईम आया/ हेल्पर के 131 पदों को आउटसोर्सिंग आधार पर भरने के लिए मैसर्ज स्काई लाइट एंड हॉस्पिटैलिटी सर्विसेज डेरा-परोल जिला हमीरपुर द्वारा रोजगार कार्यालय के माध्यम से कैम्पस इंटरव्यू आयोजित किए जाएगें।

उन्होंने बताया कि खंड नौहराधार में 15 पदों के लिए उप-रोजगार कार्यालय संगडाह में 24 नवंबर को खंड सराहां में 20 पदों के लिए उप-रोजगार कार्यालय सराहां में 25 नवंबर, तथा,खंड सुरला में 21, माजरा में 34, ददाहू में 14 तथा नाहन में 27 पदों के लिए जिला रोजगार कार्यालय नाहन में 26 नवंबर को प्रातः 11 बजे से कैम्पस इंटरव्यू आयोजित किए जाएगें।

उन्होंने बताया कि इन पदों के लिए न्यूनतम आयु 18 वर्ष से 45 वर्ष तथा शैक्षणिक योग्यता 10वीं पास रखी गई है। न्यूनतम वेतन सरकार के न्यूनतम मजदूरी अधिनियम के अनुसार दी जाएगी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / जितेंद्र ठाकुर