Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

मुरादाबाद, 21 नवम्बर (हि.स.)। उत्तर रेलवे के मुरादाबाद रेल मंडल के दलपतपुर एवं कांठ रेलवे स्टेशन पर बिना टिकट यात्रा एवं अनियमित यात्रा पर अंकुश लगाने हेतु बस रेड द्वारा विशेष टिकट चेकिंग अभियान संचालित किया गया। बिना टिकट यात्रा करने वाले, गंदगी फैलाने वाले, धूम्रपान करने वालों पर कार्रवाई हुई। कुल 194 लाेगाें से ₹ 88940 का रेल राजस्व अर्जित किया गया।
मुरादाबाद रेल मंडल में वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक आदित्य गुप्ता ने बताया कि मुरादाबाद मंडल में निरंतर अपने अधिकृत रेल यात्रियों की सुविधा एवं सुरक्षा हेतु तथा रेल राजस्व की क्षति पर अंकुश लगाने के लिए वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक आदित्य गुप्ता के निर्देशन में समय-समय पर विशेष टिकट चेकिंग अभियान संचालित किये जा रहें हैं इसी क्रम में आज मंडल के दलपतपुर एवं कांठ रेलवे स्टेशन पर बस रेड की गयी।
आज रेलवे मजिस्ट्रेट सर्वेश मिश्रा की उपस्थिति में सहायक मंडल वाणिज्य प्रबंधक (प्रथम) हरी सिंह मीना एवं सहायक मंडल वाणिज्य प्रबंधक (द्वितीय) अंकित शर्मा के नेतृत्व में सीआईटी भावेश शर्मा, विजयंत कुमार शर्मा सहित 26 टिकट चेकिंग स्टाफ ने रेलवे सुरक्षा बल के सहयोग से दलपतपुर एवं कांठ में बस रेड द्वारा गाड़ी संख्या 04602, 14315, 04654, 14617, 22419, 15904, 14673, 13152 एवं गाड़ी संख्या 64566 को चेक किया गया। बिना टिकट यात्रा के 128 केस द्वारा ₹62700, अनियमित यात्रा के 63 केस द्वारा ₹25740, धूम्रपान के 02 केस द्वारा ₹400, गंदगी फैलाने का 01 केस द्वारा ₹100 सहित कुल 194 केस द्वारा कुल ₹ 88940 का रेल राजस्व अर्जित किया गया। आज बस रेड के दौरान 03 अधिकृत वेंडर्स को भी पकड़ा गया तथा 61 यात्रियों को किराया एवं जुर्माना नहीं देने पर अग्रिम कार्यवाही हेतु रेल मजिस्ट्रेट के सम्मुख प्रस्तुत किया गया।
हिन्दुस्थान समाचार / निमित कुमार जायसवाल