राजगढ़ः अड़ीबाजी कर महिला से शराब के मांगे दो हजार रुपधे्, विरोध करने पर डंडे से मारपीट
राजगढ़,21 नवंबर (हि.स.)। मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले में शहर ब्यावरा थाना क्षेत्र में शुक्रवार दोपहर बसस्टेंड पर 22 वर्षीय महिला से अड़ीबाजी कर शराब के लिए दो हजार रुपये की मांग की गई और नहीं देने पर आरोपित ने डंडे से मारपीट करते हुए जान से मारने की ध
के मांगे दो हजार रुपए,विरोध पर डंडे से मारपीट


राजगढ़,21 नवंबर (हि.स.)। मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले में शहर ब्यावरा थाना क्षेत्र में शुक्रवार दोपहर बसस्टेंड पर 22 वर्षीय महिला से अड़ीबाजी कर शराब के लिए दो हजार रुपये की मांग की गई और नहीं देने पर आरोपित ने डंडे से मारपीट करते हुए जान से मारने की धमकी दी, चिल्लाने पर वह मौके से भाग गया। पुलिस ने मौके से फरार आरोपित के खिलाफ अड़ीबाजी, मारपीट सहित विभिन्न धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज कर तलाश शुरु की।

पुलिस के अनुसार ग्राम फूटातालाब थाना कालीपीठ निवासी 22 वर्षीय पारीबाई पत्नी पप्पू तंवर ने बताया कि दोपहर में ब्यावरा बाजार से गांव लौट रही थी तभी बसस्टेंड पर मातामंड मौहल्ला ब्यावरा निवासी विनोद मालवीय मिला, जो अड़ीबाजी करते हुए शराब पीने के लिए दो हजार रुपए की मांग करने लगा, विरोध करने पर उसने गालियां देते हुए डंडे से मारपीट की, चिल्लाने पर वह जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से भाग गया। पुलिस ने आरोपित के खिलाफ धारा 119 (1), 296, 115(2), 351(3) बीएनएस के तहत प्रकरण दर्ज कर तलाश शुरु की।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / मनोज पाठक