अन्क्लेम्ड रुपयों के लिए शुरू हुआ 'आपकी पूंजी आपका अधिकार' अभियान
धनबाद, 21 नवंबर (हि.स.)। धनबाद के कला भवन के नजदीक उत्सव भवन में शुक्रवार को भारत सरकार के वित्त मंत्रालय की ओर से ''आपकी पूंजी आपका अधिकार'' कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसके तहत वित्तीय क्षेत्र में अन्क्लेम्ड पूंजी के कुशल एवं त्वरित निपटारे
क्लेम कर अपना पैसा बैंक से लेने वाली महिला को प्रमाणपत्र देते विधायक और साथ मे खड़े अलग-अलग बैंकों के अधिकारी


धनबाद, 21 नवंबर (हि.स.)।

धनबाद के कला भवन के नजदीक उत्सव भवन में शुक्रवार को भारत सरकार के वित्त मंत्रालय की ओर से 'आपकी पूंजी आपका अधिकार' कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसके तहत वित्तीय क्षेत्र में अन्क्लेम्ड पूंजी के कुशल एवं त्वरित निपटारे को सुगम बनाने को लेकर जानकारी दी गई। कार्यक्रम में तमाम बैंकों के अधिकारी सहित मुख्य अतिथि के रूप में धनबाद विधायक राज सिन्हा मौजूद थे।

कार्यक्रम को लेकर विधायक राज सिन्हा ने जानकारी देते हुए कहा कि भारत सरकार ने अन्क्लेम्ड पैसों को उनके उचित स्वामी तक पहुंचाने के लिए 'आपकी पूंजी आपका अधिकार' नाम से एक अभियान की शुरुआत की है। जिसके तहत वैसे पैसे जो बैंकों में पड़े हैं और उसके स्वामी को इसकी जानकारी नहीं है, वे अपने उस पैसे को क्लेम कर आसानी से प्राप्त कर सकते है। इसके लिए बस कुछ फॉर्म भर केवाईसी करना होगा। उन्होंने बताया कि सिर्फ झारखंड के बैंकों में ही 1 सौ 50 करोड़ अन्क्लेम्ड रुपये पड़े हुए है।

उन्होंने बताया कि अपने अन्क्लेम्ड पैसों की जानकारी आप उदगम पोर्टल पर भी प्राप्त कर सकते है। साथ ही आज के कार्यक्रम में वैसे लोगों को प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया जिन्होंने अपने अन्क्लेम्ड रुपयों को बैंक से प्राप्त किया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / राहुल कुमार झा