कांग्रेस बिहार में एनडीए गठबंधन की प्रचंड जीत से सदमे में : डॉ अरविंद शर्मा
रोहतक, 21 नवंबर (हि.स.)। सहकारिता, कारागार, निर्वाचन, विरासत व पर्यटन मंत्री डॉ अरविंद शर्मा ने कहा कि कांग्रेसी, भाजपा और जनता के भरोसे व गठबंधन को पचा नहीं पा रहे हैं। भ्रामक प्रचार से लेकर भाजपा नेताओं के पोस्टरों पर ओछी हरकतों के साथ कांग्रेस अ
फोटो कैप्शनः 21 आरटीकेः 3 मदवि में पत्रकारों से बातचीत करते कैबिनेट मंत्री अरविंद शर्मा। निस


रोहतक, 21 नवंबर (हि.स.)। सहकारिता, कारागार, निर्वाचन, विरासत व पर्यटन मंत्री डॉ अरविंद शर्मा ने कहा कि कांग्रेसी, भाजपा और जनता के भरोसे व गठबंधन को पचा नहीं पा रहे हैं। भ्रामक प्रचार से लेकर भाजपा नेताओं के पोस्टरों पर ओछी हरकतों के साथ कांग्रेस अपने मानसिक दिवालिएपन का सबूत दे रही है। उन्होंने कहा कि हरियाणा, महाराष्ट्र, दिल्ली के बाद अब बिहार में भाजपा और मतदाताओं ने कांग्रेस को हाशिए पर ला दिया है।

शुक्रवार दोपहर एमडीयू रोहतक में गैर शिक्षक संघ की सुरेश कौशिक के नेतृत्व में नवनिर्वाचित कार्यकारिणी के शपथ ग्रहण समारोह में मुख्यातिथि के तौर पर पहुंचे सहकारिता मंत्री डॉ अरविंद शर्मा पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। कैबिनेट मंत्री डॉ अरविंद शर्मा ने पानीपत व कई स्थानों पर युवा कांग्रेस द्वारा भाजपा के वरिष्ठ नेताओं के पोस्टरों पर की गई ओछी हरकत को उनकी विकृत मानसिकता करार दिया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस बिहार में एनडीए गठबंधन की प्रचंड जीत से सदमे में है और अपनी नाकामियों को छिपाने के लिए छोटी हरकतें कर रही है।

कैबिनेट मंत्री डॉ अरविंद शर्मा ने कहा कि बिहार में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की नीतियों और नीतीश कुमार के सुशासन की जीत हुई है। बिहार के मतदाताओं ने कांग्रेस के वोट चोरी के आरोपों का जवाब कांग्रेस चोरी करके दिया है। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेन्द्र सिंह हुड्डा द्वारा मुख्यमंत्री के महज मुस्कुराने और काम नहीं करने पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी अगले दस साल नहीं, 100 साल की योजनाओं पर काम कर रहे हैं और निरन्तर विधानसभा चुनावों में किए गए वायदों को पूरा कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री सैनी के मुस्कुराने के पीछे संतुष्टि का भाव इसलिए है कि प्रदेश सम्पन्नता की तरफ बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस को चाहिए कि वो आत्ममंथन करें कि 2014 के चुनाव में वो क्यों हारे। कैबिनेट मंत्री ने कहा कि हरियाणा को लूटने की सोच और नीयत रखने वाले लोगों को लेकर हरियाणा की जनता जागरूक थी। प्रदेश के मतदाताओं ने कांग्रेसियों को करारी चोट देते हुए मंत्रालयों और कामों को लेकर उनकी योजना को ध्वस्त करने का काम किया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अनिल