Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

बाराबंकी, 21 नवंबर (हि.स.) । महादेवा महोत्सव में आयोजित दो दिवसीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता के अंतिम दिन टूर्नामेंट का उद्घाटन मुख्य अतिथि नायब तहसीलदार विजय प्रकाश तिवारी ने खिलाड़ियों का परिचय प्राप्त कर तथा सर्विस लगाकर किया।
शुक्रवार को रियाज अहमद के संयोजन में आयोजित प्रतियोगिता में बरेली स्टेडियम बलजीत गोंडा क्रिश्चियन कॉलेज लखनऊ, सुल्तानपुर स्टेडियम गंगापुर आजमगढ़, गाजीपुर ,स्टेडियम टीडी कॉलेज जौनपुर व केडी सिंह बाराबंकी सहित आठ टीमों ने प्रतिभाग किया। पहला मैच बरेली स्टेडियम व बलजीत गोंडा के बीच में खेला गया जिसमें बलजीत गोंडा विजई रहा। दूसरा मैच क्रिश्चियन कॉलेज लखनऊ व सुल्तानपुर स्टेडियम के मध्य हुआ जिसमें क्रिश्चियन कॉलेज जीता।
तीसरा मैच टीडी कॉलेज जौनपुर केडी सिंह बाराबंकी के बीच हुआ जिसमें जौनपुर ने बाजी मारी। चौथा मैच गंगापुर आजमगढ़ व गाजीपुर स्टेडियम के बीच हुआ जिसमें गंगापुर आजमगढ़ विजई रहा। पहला सेमीफाइनल मैच क्रिश्चियन कॉलेज लखनऊ व टीडी कॉलेज जौनपुर के मध्य खेला गया जिसमें क्रिश्चियन कॉलेज विजई रहा। दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला गंगापुर आजमगढ़ व बलजीत गोंडा के मध्य हुआ जिसमें बलजीत सिंह गोंडा विजेता रहा । आखिरी फाइनल मुकाबला क्रिश्चियन कॉलेज लखनऊ व बलजीत सिंह गोंडा के बीच हुआ ।रोमांचक मुकाबले में क्रिश्चियन कॉलेज लखनऊ ने बलजीत सिंह गोंडा को हराकर विजेता बनी। बलजीत सिंह गोंडा उपविजेता रही। नायब तहसीलदार द्वारा विजेता व उपविजेता टीमों को ट्रॉफी देकर पुरस्कृत किया गया। विजेता उपविजेता के खिलाड़ियों तथा प्रतियोगिता संपन्न कराने में सराहनीय योगदान देने वाले मोहम्मद जैद, डॉ आलोक शुक्ला ,अब्बुल हसन, मास्टर हबीब, कमलेश यादव, विनय कुमार सिंह ,अफसर अब्बास, इंजाज अहमद सानू को भी सम्मानित किया गया। इस मौके पर पूर्व डीडीसी राघवेंद्र प्रताप सिंह उर्फ रज्जू ने कई टीमों को नगद पुरस्कार दिया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / पंकज कुमार चतुवेर्दी