विश्वकर्मा ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन का धरना प्रदर्शन
जयपुर, 21 नवंबर (हि.स.)। विश्वकर्मा ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के बैनर तले सैकड़ों ट्रांसपोर्टर एवं ट्रक ड्राइवरो ने पुलिस की मनमाने तरीके से ट्रैकों के चालान काटने के खिलाफ शांतिपूर्ण धरना - प्रदर्शन किया। ट्रांसपोर्टस ने ट्रांसपोर्टर एकता जिंदाबाद के
विश्वकर्मा ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन ने पुलिस  प्रशासन के खिलाफ शांतिपूर्ण तरीके से किया धरना प्रदर्शन


जयपुर, 21 नवंबर (हि.स.)। विश्वकर्मा ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के बैनर तले सैकड़ों ट्रांसपोर्टर एवं ट्रक ड्राइवरो ने पुलिस की मनमाने तरीके से ट्रैकों के चालान काटने के खिलाफ शांतिपूर्ण धरना - प्रदर्शन किया। ट्रांसपोर्टस ने ट्रांसपोर्टर एकता जिंदाबाद के नारों से अपनी शक्ति का प्रदर्शन किया। पुलिस प्रशासन ने ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के पदाधिकारियों की पुलिस मुख्यालय में अतिरिक्त पुलिस कमिश्नर राहुल प्रकाश से मुलाकात करवाई गई।

ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष जगदीश चौधरी, महासचिव राहुल जैन , वरिष्ठ उपाध्यक्ष पंकज गोयल, कोषाध्यक्ष कैलाश शर्मा ने अपनी समस्याओं से पुलिस आयुक्त राहुल प्रकाश को अवगत कराया। पुलिस विभाग ने नेशनल हाईवे पर नई लेन प्रणाली लागू की है इस लेन प्रणाली में कई कमियां रह गई है। हाईवे पर लेन सिस्टम को दर्शाने वाली सफेद पट्टी नहीं लगी हुई है। 200 फुट हाईवे पर जगह-जगह अवैध कट हो रखे हैं जिनके कारण रोज हादसे होते हैं । ट्रक तीसरी लाइन में चलते हैं तो इस लेन में मोटरसाइकिल, ई रिक्शा, ट्रैक्टर आदि चलने से ट्रैकों को परेशानी आती है। ट्रक के दूसरे लाइन में आते ही पुलिस द्वारा चालान किया जा रहा है। इसका सभी ट्रांसपोर्टर साथियों ने विरोध किया।

पुलिस कमिश्नर राहुल प्रकाश ने सभी को आश्वासन दिया कि ट्रक का दूसरे और तीसरी लाइन में चालान नहीं किया जाएगा । जहां पर सर्विस रोड है ,उन हाईवे पर मोटरसाइकिल, ई रिक्शा या अवैध ट्रैक्टर नहीं चलने दिए जाएंगे। जल्द ही प्रशासन से बात करके सभी हाईवे पर सफेद पट्टी भी बनवाई जाएगी। पुलिस प्रशासन के साथ सार्थक वार्ता और आश्वासन के बाद ट्रांसपोर्टर साथियों ने अपना धरना एवं प्रदर्शन स्थगित कर दिया है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / दिनेश