Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

- टीम दिसंबर माह में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर रवाना होगी
वाराणसी,21 नवंबर (हि.स. )। काशी हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू) ने क्रिकेट के क्षेत्र में एक और महत्वपूर्ण उपलब्धि दर्ज की है। विश्वविद्यालय के प्रतिभाशाली खिलाड़ी वात्सल्य यादव का चयन संयुक्त भारतीय विश्वविद्यालय क्रिकेट टीम में हुआ है । टीम 8 दिसंबर से 19 दिसंबर 2025 तक ऑस्ट्रेलिया में प्रस्तावित अंतरराष्ट्रीय विश्वविद्यालय क्रिकेट प्रतियोगिता में हिस्सा लेगी। यूनिवर्सिटी स्पोर्ट्स बोर्ड के असिस्टेंट डायरेक्टर डॉ. वैभव राय ने य़ह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि बीएचयू के खिलाड़ी प्रतिदिन एम्फीथिएटर मैदान पर कठोर अभ्यास करते हैं, जहाँ आधुनिक सुविधाओं और उच्च स्तरीय प्रशिक्षण का लाभ मिलता है। पिछले वर्ष बीएचयू के खिलाड़ियों वात्सल्य यादव और नीलोत्वलेंदु प्रताप ने
विज़ी ट्राफी में शानदार प्रदर्शन कर राष्ट्रीय स्तर पर बीएचयू की पहचान को और मजबूत किया था। डॉ. वैभव राय ने खिलाड़ियों की मेहनत की सराहना करते हुए कहा कि कुछ ही वर्षों में बीएचयू के खिलाड़ी भारतीय राष्ट्रीय टीम का प्रतिनिधित्व करेंगे। इस सफलता पर यूनिवर्सिटी स्पोर्ट्स बोर्ड के प्रो. बी.सी. कापड़ी ने वात्सल्य यादव और डॉ. वैभव राय को बधाई दी। उन्होंने कहा कि यह उपलब्धि विश्वविद्यालय के मजबूत खेल ढांचे और प्रशिक्षकों के समर्पित प्रयासों का प्रमाण है।
हिन्दुस्थान समाचार / श्रीधर त्रिपाठी