स्टैचू ऑफ यूनिटी मार्च में भाग लेने के लिए वाराणसी स्टेशन से डेलीगेट्स रवाना
वाराणसी, 21 नवम्बर (हि. स.)। गुजरात में सरदार पटेल की 150 जयंती पर स्टैचू ऑफ यूनिटी मार्च में भाग लेने के लिए वाराणसी कैंट स्टेशन से नई दिल्ली तक वंदे भारत एक्सप्रेस से डेलिगेट्स रवाना हुए। प्लेटफार्म संख्या एक पर डेलिगेट्स को महानगर अध्यक्ष प्रदीप
महानगर अध्यक्ष प्रदीप रवाना करते डेलीगेट्स


वाराणसी, 21 नवम्बर (हि. स.)। गुजरात में सरदार पटेल की 150 जयंती पर स्टैचू ऑफ यूनिटी मार्च में भाग लेने के लिए वाराणसी कैंट स्टेशन से नई दिल्ली तक वंदे भारत एक्सप्रेस से डेलिगेट्स रवाना हुए। प्लेटफार्म संख्या एक पर डेलिगेट्स को महानगर अध्यक्ष प्रदीप अग्रहरि एवं जिलाध्यक्ष हंसराज विश्वकर्मा ने स्वागत कर रवाना किया।

भाजपा कार्यकर्ताओं ने अपनी खुशी का इजहार कर डेलीगेट्स का हौसला बढ़ाया। महिलाओं ने शंखनाद करके अभिवादन किया। महानगर अध्यक्ष प्रदीप ने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र से आज यह युवा सरदार पटेल के गांव से स्टैचू ऑफ यूनिटी तक 150 किलोमीटर पैदल यात्रा का संकल्प लेकर जा रहे हैं। इन लोगों के हौसले की मैं प्रशंसा करता हूं, और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करता हूं । जिलाध्यक्ष हंसराज विश्वकर्मा ने कहा सरदार पटेल के उद्देश्य एक भारत श्रेष्ठ भारत के संकल्प को प्रधानमंत्री जी पूरा कर रहे हैं, और यह युवा भाजपा के कार्यक्रम पटेल जी की जयंती पर पदयात्रा करके पूरे देश को एकता का संदेश देंगे।

-इन कार्यकर्ताओं को डेलीगेट्स बनने का मौका

वंदे भारत से जाने वाले डेलिगेट्स में प्रीतम सिंह, गौरव पटेल, सिद्धार्थ मिश्रा, राकेश कुमार भारद्वाज, आशुतोष कुमार तिवारी, उज्जवल सिंह, नवीन कुमार दुबे, उत्कर्ष श्रीवास्तव, आर्यन पाण्डेय,अभय पटेल, उत्कर्ष पाण्डेय ,सिद्धार्थ सिंह, शशांक कुमार सिंह, सत्यम सिंह, राज पाण्डेय, शिवम कुमार सिंह, पंकज पाठक हैं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / श.चन्द्र