जींद : भाजपा कार्यालय में रोजगार पंजीकरण शिविर संपन्न
बेरोजगार युवाओं नें कराया पंजीकरण
जुलाना भाजपा पार्टी कार्यालय में लगे शिविर में अपना पंजीकरण करवाते हुए युवा।


जींद, 21 नवंबर (हि.स.)। जुलाना में भारतीय जनता पार्टी के कार्यालय में पूर्व हलका प्रत्याशी कैप्टन योगेश बैरागी के नेतृत्व में शुक्रवार को शिक्षित बेरोजगार युवाओं के लिए निशुल्क पंजीकरण कैंप लगाया गया। इस मौके पर सैंकड़ों युवाओं नें मुफ्त में रोजगार कार्यालय में अपना पंजीकरण कराया।

जुलाना में आयोजित रोजगार पंजीकरण शिविर में जुलाना विधानसभा के सभी गांवों और आसपास के युवा बड़ी संख्या में अपने डॉक्यूमेंट्स लेकर पहुंचे थे। यहां पर युवाओं को रोजगार और रोजगार भत्ता को लेकर उनका पंजीकरण किया गया।

पंजीकरण के बाद युवा आसानी से सक्षम युवा योजना के लिए आवेदन कर सकें, इसके लिए भी कैंप में रोजगार कार्यालय के कर्माचारियों नें प्रशिक्षण दिया। रोजगार कार्यालय जींद की अधिकारी डा. अंजू नरवाल ने बताया कि हरियाणा सरकार शैक्षिक योग्यता के हिसाब से बेरोजगार युवाओं को 1200 रुपये से लेकर तीन हजार रुपये तक का हर महीने बेरोजगारी भत्ता दे रही है।

जुलाना विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी रहे कैप्टन योगेश बैरागी नें कहा कि हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के हर युवा को सशक्त और आत्मनिर्भर बनाने के आदेश के क्रम में यह कैंप लगाया गया था। जुलाना विधानसभा में युवा हित का यह पहला कैंप लगा था। अब इस तरह के अलग अलग विभागों के कैंप आमजन की सुविधा के लिए लगातार लगाए जाएंगे। डबल इंजन की सरकार में सरकार खुद चल कर आपके द्वार आयेगी जिससे आपका और आपके क्षेत्र का विकास हो सके। कैप्टन योगेश बैरागी नें कैंप में आए सभी युवाओं आभार जताते हुए वादा किया कि जल्द ही जुलाना में रोजगार मेला भी लगाएंगे ताकि युवाओं को रोजगार मिल सके।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विजेंद्र मराठा