Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

ऊना, 21 नवंबर (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी की ऊना जिला इकाई ने शुक्रवार को पार्टी कार्यालय दीप कमल में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की, जिसमें आगामी 4 दिसंबर को धर्मशाला के तपोवन में प्रस्तावित विधानसभा घेराव को लेकर विस्तृत रणनीति तैयार की गई। बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष श्याम मिन्हास ने की, जबकि प्रदेश उपाध्यक्ष एवं जिला प्रभारी रश्मिधर सूद वा जिला सह प्रभारी विशाल चौहान विशेष रूप से उपस्थित थे।जिला अध्यक्ष शाम मिन्हास वा जिला कार्यकारिणी के पदाधिकारियों के साथ पांचों विधानसभा क्षेत्रों से चुनाव लड़ चुके प्रमुख नेता—विधायक सतपाल सिंह सत्ती, प्रदेश उपाध्यक्ष राजेश ठाकुर, पूर्व विधायक बलबीर चौधरी,प्रो. रामकुमार, पूर्व विधायक चैतन्य शर्मा, और देवेंद्र भुट्टो भी बैठक में शामिल हुए।
बैठक के दौरान प्रदेश की कांग्रेस सरकार पर जमकर हमला बोला गया। नेताओं ने कहा कि हिमाचल प्रदेश की कानून व्यवस्था चरमराकर पूरी तरह विफल हो चुकी है और खासकर ऊना जिला अपराधों का केंद्र बनकर दहशत के माहौल में जी रहा है। भाजपा का दावा है कि प्रदेश की जनता अब पूरी तरह बदलाव के मूड में है और विधानसभा घेराव इस असंतोष का ऐतिहासिक प्रदर्शन होगा। भारतीय जनता पार्टी की जिला इकाई ने शुक्रवार को आयोजित बैठक में प्रदेश की मौजूदा कांग्रेस सरकार को हर मोर्चे पर असफल करार देते हुए कहा कि सरकार की नाकामी के कारण हिमाचल प्रदेश में कानून व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त हो चुकी है। बैठक में पार्टी नेताओं ने आरोप लगाया कि कांग्रेस सरकार की शह पर पल रहा माफिया अब खुलेआम गोलीबारी जैसी घटनाओं को अंजाम दे रहा है और पुलिस-प्रशासन स्थिति संभालने में पूरी तरह नाकाम साबित हो रहा है। जिला प्रभारी रश्मिधर सूद ने कहा कि ऊना जिला के हालात अब “जंगलराज” से भी बदतर हो गए हैं। लोगों में भय का माहौल इतना बढ़ चुका है कि सामान्य जीवन तक प्रभावित हो रहा है। उन्होंने कहा कि जिस प्रदेश को शांत और सुरक्षित माना जाता था, वहां आज अपराधी बेखौफ घूम रहे हैं, जबकि सरकार सिर्फ दर्शक बनी हुई है। बैठक में मौजूद सभी नेताओं ने एक स्वर में कहा कि प्रदेश सरकार को अब जनता के आक्रोश का एहसास कराने के लिए भाजपा विधानसभा घेराव को व्यापक रूप देगी। तय किया गया कि 4 दिसंबर को धर्मशाला के तपोवन में होने वाले इस बड़े आंदोलन में ऊना जिला से हजारों कार्यकर्ता शामिल होंगे। इसके लिए बूथ स्तर से लेकर जिला स्तर तक कार्यकर्ताओं को सक्रिय कर दिया गया है। विधायक सतपाल सिंह सत्ती सहित अन्य नेताओं ने कहा कि यह घेराव सरकार की जनविरोधी नीतियों, बढ़ते अपराध, बेरोजगारी और प्रशासनिक अव्यवस्था के खिलाफ जोरदार शंखनाद साबित होगा। भाजपा नेताओं ने दावा किया कि यह धरना-प्रदर्शन प्रदेश सरकार को झकझोरने और जनता की आवाज सत्ता तक पहुंचाने में निर्णायक भूमिका निभाएगा।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विकास कौंडल