Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

हमीरपुर, 21 नवम्बर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश में हमीरपुर जिले की पुलिस अधीक्षक डाँ.दीक्षा शर्मा ने कुरारा थाना में तैनात क्राइम इंस्पेक्टर को लाइन हाजिर कर दिया है। वहीं, सदर कोतवाली में पवन कुमार पटेल की प्रभारी निरीक्षक के पद पर तैनाती की गई है। शुक्रवार को स्थानांतरित प्रभारियों ने कार्यभार संभाल लिया है।
पुलिस अधीक्षक डाँ.दीक्षा शर्मा ने कुरारा थाना में तैनात क्राइम इंस्पेक्टर रामकुमार यादव को लापरवाही बरतने पर लाइन हाजिर कर दिया है, जबकि मौदहा कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक उमेश सिंह को भी लाइन हाजिर किया गया है। उनकी जगह पर चिकासी थाना प्रभारी संतोष सिंह की तैनाती की गई है। इसके अलावा सदर कोतवाली में जलालपुर थाना प्रभारी पवन कुमार पटेल की तैनाती की गई है।
उल्लेखनीय है कि राठ में भाजपा नेता के लापता होने के मामले में कोतवाली प्रभारी अमित सिंह को हाल में ही लाइन हाजिर कर उनके स्थान पर सदर कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक राकेश कुमार की तैनाती की गई थी। जिले में लगातार हो रही आपराधिक घटनाओं पर नियंत्रण के लिए पुलिस अधीक्षक अब एक्शन मोड में है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / पंकज मिश्रा