बहेड़ी में त्रिवटीनाथ चीनी मिल का पेराई सत्र शुरू, किसानों में चमकी नई उम्मीद
बरेली, 21 नवंबर (हि.स.) । बहेड़ी तहसील क्षेत्र के बहादुरपुर बहेड़ी में शुक्रवार को नव निर्मित त्रिवटीनाथ शुगर्स एंड केमिकल प्रा. लि. चीनी मिल का पेराई सत्र 2025-26 विधिवत रूप से शुरू हो गया। हवन-पूजन के बाद मिल प्रशासन ने किसानों को पहला गन्ना इंडे
बहेड़ी के बहादुरपुर गांव में नव निर्मित त्रिवटीनाथ चीनी मिल के पेराई सत्र 2025-26 का शुभारंभ करते हुए विधायक संजीव अग्रवाल व मिल प्रशासन के अधिकारी।


बरेली, 21 नवंबर (हि.स.) । बहेड़ी तहसील क्षेत्र के बहादुरपुर बहेड़ी में शुक्रवार को नव निर्मित त्रिवटीनाथ शुगर्स एंड केमिकल प्रा. लि. चीनी मिल का पेराई सत्र 2025-26 विधिवत रूप से शुरू हो गया। हवन-पूजन के बाद मिल प्रशासन ने किसानों को पहला गन्ना इंडेंट जारी किया, जिसे पाकर किसानों में उत्साह देखने को मिला। शुभारंभ कार्यक्रम में कैंट विधायक संजीव अग्रवाल, पूर्व विधायक राजेश कुमार मिश्रा उर्फ पप्पू भारतौल, पुष्पेंद्र शर्मा, अमित भारद्वाज, रमेश जैन, विकी भारतौल सहित अनेक लोग मौजूद रहे।

मिल के अध्यक्ष रामसेवक भारद्वाज, एमडी अश्वनी अग्रवाल, मिल संचालन मंडल के सदस्य, मुख्य महाप्रबंधक (गन्ना) विनोद कुमार सिंह एवं सुरेंद्र उपाध्याय सहित अधिकारी और कर्मचारी कार्यक्रम में शामिल रहे। विधायक संजीव अग्रवाल ने कहा कि मिल का संचालन शुरू होने से क्षेत्र के किसानों के लिए नई उम्मीद जगी है। इससे न केवल किसानों की आय बढ़ेगी, बल्कि रोजगार के नए अवसर भी पैदा होंगे।

मुख्य महाप्रबंधक सुरेंद्र उपाध्याय ने किसानों से अपील की कि वे अपना गन्ना कोल्हू या क्रेशर पर न बेचें और पूरी फसल मिल को ही दें, ताकि उन्हें उचित मूल्य और समय पर भुगतान मिल सके। उन्होंने बताया कि मिल द्वारा 85 प्रतिशत स्टेटा उत्पादन की स्वीकृति प्राप्त हो चुकी है, जिससे पर्चियों की कोई कमी नहीं रहेगी। मिल प्रशासन ने साफ-सुथरा और स्वस्थ गन्ना सप्लाई करने एवं निर्धारित शिफ्ट में ही ट्रॉली भेजने की सलाह दी। पेराई शुरू होने से क्षेत्र के किसानों के बीच आर्थिक राहत की उम्मीद बढ़ गई है।

हिन्दुस्थान समाचार / देश दीपक गंगवार