मदार-पालनपुर रेलखंड पर ट्रैफिक ब्लॉक
जोधपुर, 21 नवम्बर (हि.स.)। उत्तर पश्चिम रेलवे के अजमेर मंडल के मदार-पालनपुर रेलखण्ड पर मारवाड़ जंक्शन-आउवा स्टेशनों के बीच ब्रिज संख्या-590 पर आरसीसी बॉक्स डालने का कार्य प्रस्तावित है। इस कार्य के लिए ट्रैफिक ब्लॉक लिया जा रहा है, जिसके कारण इस खण
jodhpur


जोधपुर, 21 नवम्बर (हि.स.)। उत्तर पश्चिम रेलवे के अजमेर मंडल के मदार-पालनपुर रेलखण्ड पर मारवाड़ जंक्शन-आउवा स्टेशनों के बीच ब्रिज संख्या-590 पर आरसीसी बॉक्स डालने का कार्य प्रस्तावित है। इस कार्य के लिए ट्रैफिक ब्लॉक लिया जा रहा है, जिसके कारण इस खण्ड पर रेल यातायात प्रभावित रहेगा।

जोधपुर मंडल रेल प्रबंधक अनुराग त्रिपाठी ने बताया कि ट्रैफिक ब्लॉक के दौरान ट्रेन संख्या 14821 जोधपुर-साबरमती 23 नवंबर व ट्रेन संख्या 14822 साबरमती-जोधपुर, 24 नवंबर को रद्द रहेगी। ट्रेन संख्या 14822 साबरमती-जोधपुर 23 नवंबर को साबरमती से निर्धारित समय पर प्रस्थान करेगी तथा पालनपुर-मारवाड़ जंक्शन के मध्य 25 मिनट रेगुलेट रहेगी।

हिन्दुस्थान समाचार / सतीश