बरेली में नकली व नशीली कफ सीरप पर कार्रवाई, तीन मेडिकल स्टोरों की हुई जांच
दवाओं की बिक्री पर रोक बरेली, 21 नवंबर (हि.स.) । बरेली के जिलाधिकारी और सहायक आयुक्त (औषधि) के निर्देश पर बरेली में नशीली, नकली और मिलावटी कफ सीरप के अवैध क्रय–विक्रय पर रोक लगाने के लिए बड़ी कार्रवाई की गई। 20 और 21 नवंबर को खाद्य सुरक्षा एवं
नशीली कफ सीरप की जांच करते औषधि निरीक्षक राजेश कुमार व टीम, बरेली में मेडिकल स्टोरों पर सघन कार्रवाई।


नशीली कफ सीरप की जांच करते औषधि निरीक्षक राजेश कुमार व टीम, बरेली में मेडिकल स्टोरों पर सघन कार्रवाई।


नशीली कफ सीरप की जांच करते औषधि निरीक्षक राजेश कुमार व टीम, बरेली में मेडिकल स्टोरों पर सघन कार्रवाई।


नशीली कफ सीरप की जांच करते औषधि निरीक्षक राजेश कुमार व टीम, बरेली में मेडिकल स्टोरों पर सघन कार्रवाई।


दवाओं की बिक्री पर रोक

बरेली, 21 नवंबर (हि.स.) । बरेली के जिलाधिकारी और सहायक आयुक्त (औषधि) के निर्देश पर बरेली में नशीली, नकली और मिलावटी कफ सीरप के अवैध क्रय–विक्रय पर रोक लगाने के लिए बड़ी कार्रवाई की गई। 20 और 21 नवंबर को खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन की टीम ने एक्सट्रीम हेल्थ सॉल्यूशन, पवन फार्मास्यूटिकल्स (गली नवाबन) और पवन फार्मास्यूटिकल्स (मॉडल टाउन) का सघन निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान फर्म स्वामियों की मौजूदगी में लाइसेंस, स्टॉक रजिस्टर, खरीद–फरोख़्त अभिलेख और भंडारित दवाओं की गुणवत्ता की जांच की गई। टीम ने मौके पर करीब 45 हजार रुपये मूल्य की नार्कोटिक और कोडीन युक्त कफ सीरप की बिक्री पर तत्काल रोक लगा दी। साथ ही तीनों फर्मों से पिछले दो वर्षों के क्रय–विक्रय अभिलेख भी मांगे गए हैं।

संदेह के आधार पर कफ सीरप सहित अन्य एलोपैथिक दवाओं के पांच नमूने एकत्र कर राजकीय प्रयोगशाला वाराणसी भेजे जा रहे हैं। निरीक्षण आख्या तैयार कर सहायक आयुक्त (औषधि) को अग्रिम कार्यवाही के लिए भेजी जा रही है।

औषधि निरीक्षक राजेश कुमार ने बताया जिले में नशीली और मिलावटी दवाओं पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है। फर्मों से संबंधित अभिलेख मांग लिए गए हैं। प्रयोगशाला रिपोर्ट और जांच पूरी होने पर दोषियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

हिन्दुस्थान समाचार / देश दीपक गंगवार