नहीं मिला मुआवजा, तो कांग्रेस के सभी विधायकों के साथ सदन में होगी भूख-हड़ताल: जीतू पटवारी
- किसान न्याय यात्रा के बाद मेला मैदान के रंगमंच पर हुआ किसान सभा का आयोजन श्योपुर, 21 नवंबर (हि.स.)। मध्‍य प्रदेश के श्‍योपुर में विगत 14 दिनों से नगर के पटेल चौक पर अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन व चार दिन से भूख हड़ताल पर बैठे विधायक बाबू जण्डेल के
नहीं मिला मुआवजा, तो कांग्रेस के सभी विधायकों के साथ सदन में होगी भूख-हड़ताल: जीतू पटवारी


- किसान न्याय यात्रा के बाद मेला मैदान के रंगमंच पर हुआ किसान सभा का आयोजन

श्योपुर, 21 नवंबर (हि.स.)। मध्‍य प्रदेश के श्‍योपुर में विगत 14 दिनों से नगर के पटेल चौक पर अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन व चार दिन से भूख हड़ताल पर बैठे विधायक बाबू जण्डेल के समर्थन में शुक्रवार को कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी, पूर्व मंत्री व राघौगढ विधानसभा के विधायक जयवर्धन सिंह, मध्यप्रदेश विधानसभा सदस्य फूलसिंह बरैया.....सहित अन्य नेताओं ने श्योपुर पहुंचकर किसान न्याय यात्रा में भागीदारी करते हुए विधायक का धरना समाप्त कराया। धरना स्थल पर पहुंचे एसडीएम बीएस श्रीवास्तव से प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने सीधे सवाल-जवाब किये। साथ ही धरना स्थल से यह घोषणा करते हुए कहा कि यदि 1 दिसम्बर 2025 से पहले किसानों के खाते में मुआवजा राशि नहीं डाली गई। तो अब बाबू जण्डेल श्योपुर में नहीं, बल्कि सदन में भूख हड़ताल पर बैठेंगे और मध्यप्रदेश के सभी कांग्रेस विधायक सदन में उनका समर्थन करेंगे। नेताओं ने विधायक की भूख हड़ताल को समाप्त कराया और इसके बाद सभी नेता पटेल चौक स्थित धरना स्थल से पैदल यात्रा करते हुए मेला मैदान के रंगमंच पर आयोजित किसान सभा को संबोधित करने पहुंचे।

विधायक जयवर्धन सिंह ने कहा कि बाबू जण्डेल ऐसे व्यक्ति है, यदि कोई भी साधारण व्यक्ति भूख हड़ताल पर बैठता तो चार दिन तक नहीं टिक पाता, ये हजारे ऐसे विधायक है, जो पीछे नहीं आते, ये इनका किसानों के प्रति समर्पण है, त्याग है। मुआवजा देना सरकार के हाथों में है। हमारे प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी जी ने हमें आदेश दे दिया है यदि एक दिसम्बर तक किसानों को मुआवजा नहीं मिलेगा, तो बाबू जण्डेल की लड़ाई सभी विधायक विधानसभा में लड़ेंगे।

वहीं विधायक फूल सिंह बरैया ने कहा कि पूरे मध्यप्रदेश के साथ श्योपुर में किसानों को भारी नुकसान हुआ है। जिसका मुआवजा देने के लिये सरकार तैयार नहीं है। किसानों को न्याय दिलाने के लिये आज हम सब यहां एकत्रित हुए हैं। किसानों का जो मुआवजा लेने के लिये हम यह वादा वादा करते हैं कि बाबू जण्डेल के साथ पसीना तो क्या लहू बहाने को भी तैयार हैं। भाजपा की जो सरकार है, इस सरकार ने गरीब कमजोर किसानों को ठगी के अलावा कुछ नहीं दिया। उन्होंने कहा कि भाजपा कहती है कि सरकार लाड़ली बहनो को 12-15 सौ रूपये देते है, लेकिन हमारा कितना खाते हैं, यह हमें अभी जानकारी नहीं है। ये हमारा लाखों रूपये खाते हैं।

कांग्रेस प्रदेश अध्‍यक्ष्‍ज्ञ जीतू पटवारी ने मंच को संबोधित करते हुए कहा कि अभी खेती किसानी का समय है, ऐसे में किसान अपना कीमती समय निकालकर यहां उपस्थित हुए हैं मैं उनका धन्यवाद देता हूं। बाबू जण्डेल पिछले 14 दिन से धरने पर बैठे हैं, उनके साथ किसान धरने पर बैठे हैं। पूरे मध्यप्रदेश में किसान हाकाकार कर रहा है। कहीं बिजली की समस्या है, कहीं खाद की समस्या है, कहीं मंडियों में अराजकता है, कहीं धान नहीं बिक रहा, कहीं गेहूं नहीं बिक रहा है। किसी भी फसल का उचित दाम नहीं है। किसान खून के आंखू रो रहा है। किसानों की लड़ाई श्योपुर में बाबू जण्डेल ने लड़ी, मैं आप सबको साधूवाद देता हूं जो आपने ऐसा जनप्रतिनिधि चुना, जो हक से जनता की लड़ाई लड़ता है। भाजपा सरकार ने अलग-अलग नारे दिये, कई वादो किये, आपको याद है या भूल गये। फसल तैयार होने के बाद बर्बाद हो जाए, उसका दर्द क्या होता है, मैं जानता हूं। उस समय किसान को ऐसा लगता है, जैसे उसके घर में मौत हो गई हो, लेकिन ऐसे में सरकार से आश होती है कि उन्हें सरकार की ओर से मदद मिलेगी। प्रदेश के मुख्यमंत्री रहे शिवराज सिंह चौहान 20 सालों तक जनता से कहते रहे वे किसान के बेटे हैं और किसानों का दर्द समझते हैं, लेकिन उन्होंने अब तक किसानों ने लिये क्या किया।

हिन्‍दुस्‍थान समाचार/मोहनदत्‍त शर्मा

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / राजू विश्वकर्मा