Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

सूरजपुर, 21 नवंबर (हि.स.)। शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के माध्यमिक विभाग के नवाचारी शिक्षक बिहारी लाल साहू ने अपनी सृजनशीलता का शानदार उदाहरण पेश करते हुए विद्यालय परिसर में पड़े जंग लगे और अनुपयोगी लोहे के पाइपों सहित अन्य कबाड़ सामग्री से एक भव्य स्वागत द्वार तैयार करवाया है। कबाड़ को नए रूप में परिवर्तित कर बनाए गए इस स्वागत द्वार ने विद्यालय की सुंदरता बढ़ाने के साथ-साथ परिसर को एक नया आकर्षक स्वरूप भी प्रदान किया है।
शिक्षक साहू यहीं नहीं रुके। उन्होंने बची हुई लोहे की एंगल और अन्य सामग्री का उपयोग कर प्रधानमंत्री पोषण वाटिका के विस्तार का निर्णय भी लिया है। प्रस्तावित योजना के अनुसार जालीदार बाउंड्री बनाकर मध्यान्ह भोजन के लिए आवश्यक साग-सब्जियों की समृद्ध पोषण वाटिका विकसित की जाएगी, जिससे छात्रों को ताज़ी और पौष्टिक सब्ज़ियाँ उपलब्ध हो सकेंगी।
विद्यालय के प्राचार्य पी.सी. सोनी सहित सभी व्याख्याताओं और शिक्षकों ने साहू की इस रचनात्मक पहल की सराहना करते हुए इसे प्रेरणादायक कदम बताया। यह नवाचार न केवल संसाधनों के बेहतर उपयोग का उदाहरण है, बल्कि विद्यालय विकास में सामुदायिक और रचनात्मक सोच का एक उत्कृष्ट मॉडल भी प्रस्तुत करता है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विष्णु पांडेय