सूरजपुर : ओड़गी में सड़क–पुलिया निर्माण का मंत्री ने किया औचक निरीक्षण, गुणवत्ता पर नाराज़गी, पुनर्निर्माण के निर्देश
सूरजपुर, 21 नवंबर (हि.स.)। महिला एवं बाल विकास तथा समाज कल्याण मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने आज शुक्रवार को ओड़गी विकासखंड के धरसेड़ी–कर्री–कुप्पी मार्ग पर लोक निर्माण विभाग द्वारा बनाए जा रहे सड़क और पुलिया निर्माण कार्य का औचक निरीक्षण किया। निरीक्
निरीक्षण करते मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े।


सूरजपुर, 21 नवंबर (हि.स.)। महिला एवं बाल विकास तथा समाज कल्याण मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने आज शुक्रवार को ओड़गी विकासखंड के धरसेड़ी–कर्री–कुप्पी मार्ग पर लोक निर्माण विभाग द्वारा बनाए जा रहे सड़क और पुलिया निर्माण कार्य का औचक निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान उन्होंने नव-निर्मित सड़क की गुणवत्ता, इस्तेमाल की गई सामग्री और पूरी निर्माण प्रक्रिया का बारीकी से अवलोकन किया। निरीक्षण में कई स्थानों पर निर्माण मानकों का पालन नहीं पाया गया तथा कार्य अधूरा भी मिला। इस पर उन्होंने विभागीय अधिकारियों को कड़ी फटकार लगाते हुए तत्काल सुधारात्मक कदम उठाने के निर्देश दिए।

मंत्री ने अधिकारियों और निर्माण एजेंसी को पूरे मार्ग का पुनः निर्माण मानक गुणवत्ता के साथ कराने तथा तय समयसीमा में काम पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि ग्रामीण सड़कों पर आमजन की आवाजाही, स्वास्थ्य सेवाएं, एंबुलेंस सुविधा और बच्चों की शिक्षा निर्भर होती है, इसलिए कार्य में लापरवाही किसी भी स्थिति में बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

निरीक्षण के दौरान लोक निर्माण विभाग के अधिकारी, स्थानीय जनप्रतिनिधि और ग्रामीणजन मौजूद रहे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विष्णु पांडेय