सूरजपुर : शीतलहर से बचाव के लिए प्रशासन ने जारी किए दिशा-निर्देश
सूरजपुर, 21 नवंबर (हि.स.)। आगामी शीतलहर और गिरते तापमान को ध्यान में रखते हुए जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने वर्ष 2025-26 के लिए शीतलहर से बचाव संबंधी दिशा-निर्देश जारी किए हैं। राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण और भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के निर्द
सूरजपुर : शीतलहर से बचाव के लिए प्रशासन ने जारी किए दिशा-निर्देश


सूरजपुर, 21 नवंबर (हि.स.)। आगामी शीतलहर और गिरते तापमान को ध्यान में रखते हुए जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने वर्ष 2025-26 के लिए शीतलहर से बचाव संबंधी दिशा-निर्देश जारी किए हैं। राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण और भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के निर्देशानुसार जिला, तहसील और ग्राम स्तर पर विशेष सतर्कता के साथ तैयारी करने को कहा गया है।

जारी निर्देशों के अनुसार रैन बसेरा एवं आश्रय गृहों का संचालन, अलाव की पर्याप्त व्यवस्था, जन-जागरूकता अभियान, अस्पतालों में दवाइयों और उपचार की उपलब्धता सुनिश्चित की जाएगी। साथ ही आवश्यकता पड़ने पर स्कूलों के समय में बदलाव, बेघर एवं असहाय लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाने, तथा पशुओं और फसलों की सुरक्षा के लिए भी जरूरी कदम उठाए जाएंगे।

शासन ने सभी विभागों को आवश्यक कार्रवाई समयबद्ध रूप से पूर्ण कर इसकी जानकारी जिला कार्यालय को भेजने के निर्देश दिए हैं। प्रशासन ने नागरिकों से अपील की है कि शीतलहर के दौरान गरम कपड़ों का उपयोग करें, बच्चों और बुजुर्गों का विशेष ध्यान रखें, और किसी भी स्वास्थ्य समस्या की स्थिति में तत्काल नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र से संपर्क करें।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विष्णु पांडेय