Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

सूरजपुर, 21 नवंबर (हि.स.)। खरीफ विपणन वर्ष 2025-26 में छत्तीसगढ़ शासन द्वारा धान खरीदी प्रक्रिया को अधिक सरल और पारदर्शी बनाने के लिए तुंहर टोकन मोबाइल ऐप का प्रभावी उपयोग किया जा रहा है। इस डिजिटल व्यवस्था से किसानों को उपार्जन केंद्रों में घंटों लाइन लगाने की जरूरत नहीं पड़ रही। किसान अपने मोबाइल से कुछ ही मिनटों में धान विक्रय का टोकन प्राप्त कर निर्धारित समय पर केंद्र पहुंचकर आसानी से धान बेच रहे हैं।
जिले के 54 उपार्जन केंद्रों में अब तक 297 टोकन जारी किए जा चुके हैं, जिनमें से 245 टोकन किसानों ने स्वयं ऐप के माध्यम से लेकर धान विक्रय किया। वहीं समितियों द्वारा 52 टोकन वितरित किए गए। किसानों ने बताया कि तुंहर टोकन ऐप से समय और श्रम दोनों की बचत हो रही है तथा पूरी प्रक्रिया पहले की तुलना में अधिक पारदर्शी और व्यवस्थित हो गई है।
जिले में अब तक कुल 15,969.2 क्विंटल धान की खरीद की गई है। इसमें समिति द्वारा वितरित टोकनों से 2,599.6 क्विंटल और ऐप के माध्यम से लिए गए टोकनों से 13,369.6 क्विंटल धान की खरीद शामिल है। डिजिटल सुविधा के कारण धान खरीदी व्यवस्था पहले से अधिक सरल, विश्वसनीय और किसान-केंद्रित बन गई है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विष्णु पांडेय