नैनीताल नगर पालिका में पालिकाध्यक्ष व सभासदों के बीच विवाद के बाद बोर्ड बैठक स्थगित
नैनीताल, 21 नवंबर (हि.स.)। नगर पालिका परिषद नैनीताल में लगभग एक वर्ष के कार्यकाल के दौरान बार-बार विवादों में घिरती रही पालिका में पुनः ऑडिट बैठक के दौरान गंभीर हंगामा खड़ा हो गया। सैनिक स्कूल वार्ड की सभासद लता दफौटी के पालिकाध्यक्ष डॉ सरस्वती खे
पत्रकार वार्ता में अपना पक्ष रखते सभासद।


नैनीताल, 21 नवंबर (हि.स.)। नगर पालिका परिषद नैनीताल में लगभग एक वर्ष के कार्यकाल के दौरान बार-बार विवादों में घिरती रही पालिका में पुनः ऑडिट बैठक के दौरान गंभीर हंगामा खड़ा हो गया।

सैनिक स्कूल वार्ड की सभासद लता दफौटी के पालिकाध्यक्ष डॉ सरस्वती खेतवाल के कक्ष में प्रवेश करने पर रोके जाने से मामले ने तूल पकड़ा और थोड़ी ही देर में अनेक सभासद पालिकाध्यक्ष के विरुद्ध लामबंद हो गए।

नोकझोंक के बीच गैलरी में लगा शीशा टूट गया, जिसके बाद पुलिस को बुलाया गया। सभासदों ने इसे ‘सभासदों के सम्मान’ का मुद्दा बताते हुए शनिवार की प्रस्तावित बोर्ड बैठक के बहिष्कार की घोषणा कर दी। अलबत्ता बाद में नगर पालिका अध्यक्ष ने प्रस्तावित बोर्ड बैठक को ही स्थगित कर दिया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार अपराह्न में ऑडिट अधिकारी पालिकाध्यक्ष से शिष्टाचार भेंट कर रहे थे और कक्ष का द्वार बंद था। इसी दौरान सभासद लता दफौटी कक्ष में पहुँचीं, किंतु पालिकाध्यक्ष द्वारा उन्हें वार्ता का हवाला देकर बाहर जाने को कहा गया। सभासद का कहना है कि भीतर पालिकाध्यक्ष की एक महिला रिश्तेदार बैठी थीं, जबकि उन्हें बाहर कर दिया गया। इस बात से आक्रोशित होकर उन्होंने अन्य सभासदों को जानकारी दी। बाद में एक घंटे बाद सभी सभासद पालिकाध्यक्ष से वार्ता हेतु पहुँचे, जहाँ दोनों पक्षों में तीखी नोकझोंक हो गई और सभासद कक्ष से बाहर निकल आये।

इसी दौरान गैलरी का एक शीशा टूट गया, जिसके बाद पालिकाध्यक्ष ने पुलिस को सूचना दी। अलबत्ता पुलिस पहुँचने तक सभासद बाहर निकल चुके थे और किसी भी पक्ष ने तहरीर नहीं दी। इस बीच सभासदों ने आरोप लगाया कि यदि मामला पालिका परिवार के भीतर का था, तो पुलिस बुलाकर उन्हें अपमानित किया गया। उन्होंने कहा कि सभासदों को कक्ष में आने से रोका गया, जबकि पालिकाध्यक्ष की रिश्तेदार बैठी थीं। लता दफौटी के साथ जितेंद्र पांडे ‘जीनू’, भगवत रावत, अंकित चंद्रा, मुकेश जोशी, सुरेंद्र कुमार, रमेश प्रसाद, राकेश पवार, गजाला कमाल, काजल आर्या सहित अन्य सभासद मौजूद रहे। इस विवाद पर पहले चुप रही पालिकाध्यक्ष डॉ. सरस्वती खेतवाल ने ‘राष्ट्रीय सहारा’ से बात करते हुए कहा कि वह लगातार पालिका हित में कार्य कर रही हैं।

हिन्दुस्थान समाचार / डॉ. नवीन चन्द्र जोशी