रामायण वाटिका और रूद्रावनम पार्क की भव्यता देख कमिश्नर ने की सराहना
रामायण वाटिका और रूद्रावनम पार्क की भव्यता देखकर कमिश्नर हुए मंत्रमुग्ध, बीडीए को समय-सीमा में काम पूरा करने के दिए निर्देश
कमिश्नर भूपेंद्र एस. चौधरी रामायण वाटिका में 51 फीट ऊंची श्रीराम प्रतिमा और मियावाकी वन क्षेत्र का निरीक्षण करते हुए।


बरेली, 21 नवंबर (हि.स.) । शहर के प्रमुख विकास प्रोजेक्ट्स का शुक्रवार को कमिश्नर भूपेंद्र एस चौधरी ने स्थलीय निरीक्षण किया। बीडीए उपाध्यक्ष डॉ. ए. मनिकंडन, सचिव और वरिष्ठ अभियंताओं के साथ निरीक्षण में कमिश्नर ने कहा कि सभी निर्माण कार्य समय-सीमा और गुणवत्ता के अनुरूप होने चाहिए।

सबसे पहले रामगंगा नगर आवासीय योजना (सेक्टर-2) स्थित भव्य रामायण वाटिका का निरीक्षण किया गया। 51 फीट ऊंची भगवान श्रीराम की प्रतिमा, मियावाकी वन क्षेत्र, आकर्षक लैंडस्केपिंग और उत्कृष्ट प्रकाश व्यवस्था देखकर कमिश्नर संतुष्ट दिखे। उन्होंने इसे बरेली की सांस्कृतिक पहचान के लिए महत्वपूर्ण बताया।

इसके बाद सेक्टर-7 के स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स और कन्वेंशन सेंटर का निरीक्षण किया। आयुक्त ने मल्टी-स्पोर्ट्स एरीना, दर्शक दीर्घा, पार्किंग और सभागार की प्रगति देख अधिकारियों को काम की गति बढ़ाने और गुणवत्ता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

ग्रेटर बरेली आवासीय योजना में विकसित हो रहे लगभग एक लाख वर्गमीटर के रूद्रावनम् पार्क का निरीक्षण करते हुए कमिश्नर ने इसे शहर की भविष्य की पहचान बताया। उन्होंने सभी कार्यों को विश्वस्तरीय मानकों के अनुरूप पूरा करने पर जोर दिया।

निरीक्षण के दौरान बढ़े बाईपास और पीलीभीत रोड पर प्रस्तावित नई टाउनशिप की भी समीक्षा की गई। आयुक्त ने सड़क नेटवर्क, हरित पट्टियों, वाणिज्यिक क्षेत्रों और सामुदायिक सुविधाओं को संतुलित ढंग से विकसित करने के निर्देश दिए। उन्होंने स्पष्ट किया कि सभी परियोजनाओं में सौंदर्य, सुरक्षा और आधुनिक तकनीक की पूर्ण पालना होगी।

हिन्दुस्थान समाचार / देश दीपक गंगवार