Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

पूंछ, 21 नवंबर (हि.स.)।
कानून से बचने वाले वांछित व्यक्तियों के खिलाफ एक महत्वपूर्ण कार्रवाई में सुरनकोट पुलिस ने आज एक भगोड़े को गिरफ्तार किया, जो धारा 498-ए आरपीसी के तहत दर्ज मामले में कई वर्षों से गिरफ्तारी से बच रहा था।
गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान इस प्रकार की गई है शफीक अहमद, पुत्र अब्दुल गनी चरक, निवासी चंडीमढ़, तहसील सुरनकोट। उक्त आरोपी पुलिस स्टेशन सुरनकोट की एफआईआर संख्या 39/2014 में वांछित था और मामला दर्ज होने के बाद से जानबूझकर कानून की प्रक्रिया से बच रहा था।
विशिष्ट इनपुट पर कार्रवाई करते हुए पुलिस स्टेशन सुरनकोट की एक टीम ने भगोड़े व्यक्ति का सफलतापूर्वक पता लगाया और उसे पकड़ लिया। उनकी गिरफ्तारी के बाद उन्हें आगे की कानूनी कार्यवाही के लिए संबंधित सक्षम अदालत के समक्ष पेश किया गया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / रमेश गुप्ता