सूरजपुर उल्लास नवभारत साक्षरता कार्यक्रम: दो दिवसीय प्रशिक्षण में मास्टर ट्रेनर्स हुए प्रशिक्षित
सूरजपुर, 21 नवंबर (हि.स.)। राष्ट्रीय शिक्षा नीति के अनुरूप संचालित उल्लास नवभारत साक्षरता कार्यक्रम के तहत सूरजपुर में जिला स्तरीय दो दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण का आयोजन लाइवलीहुड कॉलेज, पर्री में किया गया। यह प्रशिक्षण आगामी महापरीक्षा अभियान (7 दिसं
कार्यक्रम की तस्वीर।


सूरजपुर, 21 नवंबर (हि.स.)। राष्ट्रीय शिक्षा नीति के अनुरूप संचालित उल्लास नवभारत साक्षरता कार्यक्रम के तहत सूरजपुर में जिला स्तरीय दो दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण का आयोजन लाइवलीहुड कॉलेज, पर्री में किया गया। यह प्रशिक्षण आगामी महापरीक्षा अभियान (7 दिसंबर एवं मार्च 2026) की तैयारी के लिए जिला साक्षरता मिशन प्राधिकरण द्वारा आयोजित किया गया।

कलेक्टर एस. जयवर्धन के मार्गदर्शन, जिला पंचायत सीईओ विजेंद्र पाटले के निर्देशन और जिला शिक्षा अधिकारी अजय कुमार मिश्रा के आदेशानुसार कार्यक्रम संचालित किया जा रहा है। जिला परियोजना अधिकारी डॉ. मोहन साहू के नेतृत्व में हुए इस प्रशिक्षण में जिले के सभी विकासखंडों से 419 मास्टर ट्रेनरों को प्रशिक्षित किया गया, जो आगे स्वयंसेवी शिक्षकों को प्रशिक्षण देकर अपने-अपने उल्लास केंद्रों के शिक्षार्थियों तक साक्षरता कक्षाएँ संचालित करेंगे।

उल्लास कार्यक्रम का उद्देश्य 15 वर्ष से अधिक आयु के उन नागरिकों को बुनियादी साक्षरता, अंक ज्ञान और जीवन कौशल प्रदान करना है जिन्हें स्कूल जाने का अवसर नहीं मिल सका। प्रशिक्षण के दौरान जिला शिक्षा अधिकारी अजय कुमार मिश्रा ने कहा कि यह कार्यक्रम भारत को “जन-जन साक्षर” बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण अभियान है, जो डिजिटल, वित्तीय और कानूनी साक्षरता जैसे जीवन कौशलों को भी बढ़ावा देता है। उन्होंने सभी मास्टर ट्रेनर्स से निष्ठा और जिम्मेदारी के साथ कार्य करने की अपील की।

दो दिवसीय प्रशिक्षण में मास्टर ट्रेनर्स को उल्लास निर्देशिका, पाठयोजना, मूल्यांकन प्रक्रिया और 200 घंटे की कक्षा संचालन पद्धति पर विस्तृत जानकारी दी गई। कार्यक्रम के तहत बोर्ड परीक्षा (10वीं/12वीं) के स्वयंसेवी शिक्षकों को 10 असाक्षरों को साक्षर करने पर 10 बोनस अंक देने का प्रावधान भी बताया गया।

प्रशिक्षण को सफल बनाने में बीपीओ प्रतापपुर राकेश मोहन मिश्रा, बीपीओ सूरजपुर जयराम प्रसाद, बीपीओ रामानुजनगर रवींद्रनाथ तिवारी, बीपीओ भैयाथान दिनेश देवांगन, ओड़गी से महमूद खान सहित जिला मास्टर ट्रेनर्स और जिला साक्षरता मिशन प्राधिकरण के सदस्यों ने महत्वपूर्ण योगदान दिया।

हिन्दुस्थान समाचार / विष्णु पांडेय