Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

नई दिल्ली, 21 नवंबर (हि.स.)। चीफ जस्टिस बीआर गवई के लिए विदाई भाषण में अगले चीफ जस्टिस सूर्यकांत ने कहा कि आप अपने भीतर का एक अंश हमारे साथ छोड़कर जा रहे हैं और हमारे भीतर का एक अंश अपने साथ ले रहे हैं।
शुक्रवार काे चीफ जस्टिस का अंतिम कार्य दिवस था। कोर्ट रूम में सेरेमोनियल फेयरवेल पीठ में चीफ जस्टिस की प्रशंसा करने के बाद एक वकील ने जस्टिस गवई पर फूलों की पंखुड़ियां बरसाने की इच्छा जाहिर की। वकील ने कहा कि वो कुछ फूलों की पंखुड़ियां लेकर आए हैं और चीफ पर थोड़ी पंखुड़ियां बरसाना चाहते हैं। उन्होंने कुछ पंखुड़ियां हाथ में भी ले लीं। लेकिन चीफ जस्टिस ने मना करते हुए कहा कि नहीं, नहीं… ऐसा मत कीजिए। इसे कोर्ट मास्टर को दे दीजिए।
हिन्दुस्थान समाचार/संजय
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अमरेश द्विवेदी