Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

मंडी, 21 नवंबर (हि.स.)। पुलिस थाना सदर मंडी को शुक्रवार सुबह सूचना प्राप्त हुई कि पुराने सुकेती पुल के नीचे सुकेती खड्ड में एक व्यक्ति का शव तैरता हुआ दिखाई दिया है। सूचना मिलते ही थाना सदर की पुलिस टीम तत्काल मौके पर पहुंची और रेस्क्यू कार्य शुरू किया। पुलिस ने लगभग 45 वर्षीय पुरुष के शव को पानी से बाहर निकाला।
प्रारंभिक जांच में मृतक के पास से न तो कोई दस्तावेज मिला और न ही मोबाइल फोन अथवा अन्य पहचान संबंधी वस्तुएँ बरामद हुईं, जिससे उसकी पहचान स्थापित की जा सके। शव को आगे की कानूनी प्रक्रिया हेतु ज़ोनल हॉस्पिटल मंडी भेज दिया गया है, जहां पोस्टमार्टम करवाया जाएगा। पुलिस ने बताया कि मृतक की पहचान के लिए सभी आवश्यक प्रक्रियाएं शुरू कर दी गई हैं और मामले की जांच जारी है। घटना कैसे हुई और मृतक कौन था, यह पोस्टमार्टम रिपोर्ट और आगे की जांच के बाद स्पष्ट हो सकेगा।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / मुरारी शर्मा