राजौरी में आवारा कुत्तों से लोगों को हो रही परेशानियाँ
जम्मू, 21 नवंबर (हि.स.)। राजौरी में आवारा कुत्तों के बढ़ते संकट के कारण लोग काफी परेशान हैं। इस संबंध में भाजपा राजौरी के जिला सचिव राधिश शर्मा ने बताया कि आवारा कुत्तों की वजह से नागरिकों को दैनिक जीवन में असुविधा और सुरक्षा की चुनौती का सामना कर
राजौरी में आवारा कुत्तों से लोगों को हो रही परेशानियाँ


जम्मू, 21 नवंबर (हि.स.)।

राजौरी में आवारा कुत्तों के बढ़ते संकट के कारण लोग काफी परेशान हैं। इस संबंध में भाजपा राजौरी के जिला सचिव राधिश शर्मा ने बताया कि आवारा कुत्तों की वजह से नागरिकों को दैनिक जीवन में असुविधा और सुरक्षा की चुनौती का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि जिम्मेदार प्रशासन को इस समस्या के स्थायी समाधान के लिए कदम उठाने की जरूरत है और लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करनी चाहिए। शर्मा ने कहा कि यदि उचित कार्रवाई नहीं हुई, तो जनता में नाराजगी बढ़ सकती है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अश्वनी गुप्ता