Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

धमतरी, 21 नवंबर (हि.स.)। छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग द्वारा राज्य सेवा परीक्षा-2024 की समेकित मेरिट सूची जारी कर दी गई है, जिसमें धमतरी जिले के अनंत गुप्ता ने 26वीं रैंक प्राप्त कर जिले एवं शहर का गौरव बढ़ाया है। परिणाम जारी होने के बाद अनंत गुप्ता ने शुक्रवार शाम को कलेक्टर अबिनाश मिश्रा से सौजन्य भेंट की। कलेक्टर ने उत्कृष्ट उपलब्धि पर उन्हें पुष्पगुच्छ भेंट कर सम्मानित किया और उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं।
इस दौरान कलेक्टर ने अनंत से परीक्षा की तैयारी, अध्ययन पद्धति और पारिवारिक सहयोग के बारे में जानकारी ली। अनंत ने बताया कि उन्होंने किसी भी कोचिंग संस्थान के बिना, पूरी तरह स्वध्ययन के आधार पर तैयारी की। उन्होंने धमतरी के मेनोनाइट सीनियर सेकेंडरी स्कूल से स्कूली शिक्षा तथा भिलाई से मैकेनिकल इंजीनियरिंग की पढ़ाई पूर्ण की। इसके बाद नियमित 10 से 12 घंटे अध्ययन कर पीएससी की तैयारी की और दूसरे प्रयास में सफलता हासिल की। वर्तमान में वे यूपीएससी की तैयारी भी कर रहे हैं। कलेक्टर ने अनंत को आगे की उच्च स्तरीय परीक्षाओं के लिए आवश्यक मार्गदर्शन प्रदान किया और उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर अनंत के पिता राजेंद्र गुप्ता और चाचा रामकुमार गुप्ता उपस्थित थे।
हिन्दुस्थान समाचार / रोशन सिन्हा