बहु पर बुज़ुर्ग सास-ससुर को घर से निकालने का आरोप
मंडी, 21 नवंबर (हि.स.)। बहु बेटी के समान होती है, मगर कलयुगी बहु ने बुढ़ापे में घर पर कब्जा कर पति समेत सास-ससुर को घर से बाहर कर दिया। मंडी शहर के कारोबारी महेंद्र बेदी ने शुक्रवार को पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि उन्होंने अपनी बहु के नाम से सा
मंडी में पत्रकारों से बात करते हुए महेंद्र सिंह बेदी।


मंडी, 21 नवंबर (हि.स.)। बहु बेटी के समान होती है, मगर कलयुगी बहु ने बुढ़ापे में घर पर कब्जा कर पति समेत सास-ससुर को घर से बाहर कर दिया। मंडी शहर के कारोबारी महेंद्र बेदी ने शुक्रवार को पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि उन्होंने अपनी बहु के नाम से साउली खड्ड में जमीन खरीद कर बैंक से लोन लेकर घर बनाया। लेकिन उनकी बहु ने उनकी अनुपस्थिति में कुछ लोगों को उनका घर किराए पर देकर इस बुढ़ापे में उन्हें घर से बेघर कर दिया है। महेंद्र सिंह बेदी ने बताया कि उनकी उम्र 72 साल है और उनकी पत्नी की उम्र साठ साल है इस बुढ़ापे में वे अब कहां जाएंगे।

उन्होंने बताया कि जब मकान के लिए उन्होंने जमीन खरीदी तो उस समय उनके पास कृषि प्रमाण पत्र नहीं था, जो हिमाचल में जमीन खरीदने के लिए अनिवार्य होता है। उस समय उनकी बहु की मां ने कहा कि उनकी बेटी के पास कृषि प्रमाण पत्र है, आप उसके नाम से जमीन खरीद लो बहु भी तो बेटी के ही समान होती है। उन्होंने कहा कि बुह की मां की बात मान कर उसके नाम से जमीन खरीद ली। इसके बाद मकान बनाने के लिए बैंक से पचास लाख रूपए को लोन लिया , जिसकी अदायगी वे ही कर रहे हैं। मगर बेटे और बहु के बीच पिछले कुछ समय से अनबन चल रही है, जिसके चलते उसने चार-पांच लोगों के बहकावे में आकर यह कदम उठाया है। महेंद्र सिंह बेदी ने बताया कि बीते शुक्रवार को वह दुकान में थे और उनकी खाना बनाकर सामान लेने बाजार आई थी। इतने में उसकी बहु ने कुछ लोगों को उनके घर में घुसा दिया और उन्हें किराएदार बनाकर रख लिया। जबिक उनका अपना सारा सामान घर में था, लेकिन उन लोगों ने उन्हें अपने ही घर में घुसने नहीं दिया। उनका सारा सामान घर के अंदर था, उसे भी उन लोगों ने गायब कर दिया। यहां तक कि उनके नाम से लाईसेंसी बंदूक गायब कर दी। इस बात का पता उन्हें तब चला जब पुलिस में रिपोर्ट की गई, पुलिस ने घर की तलाशी ली तो बंदूक समेत उनका सारा सामान गायब था। उनके पास केवल पहने हुए कपड़ों के सिवाय कुछ भी नहीं बचा है। इस सर्दी के मौसम में कहां जाएंगे। इसके बाद वे एक प्रतिनिधिमंडल को लेकर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिमन्यु ठाकुर से भी मिले।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / मुरारी शर्मा