यू–डायस और बोर्ड रिजल्ट में बड़ा अंतर, डीआईओएस ने मांगी सात दिन में रिपोर्ट
यू–डायस और बोर्ड रिजल्ट में बड़ा अंतर, वेदी इंटरनेशनल स्कूल पर लापरवाही का आरोप; डीआईओएस ने मांगी 7 दिन में रिपोर्ट
वेदी इंटरनेशनल स्कूल


बरेली, 21 नवंबर (हि.स.) । पीलीभीत बाईपास रोड स्थित वेदी इंटरनेशनल स्कूल पर छात्र के शैक्षणिक रिकॉर्ड में गंभीर गड़बड़ी का आरोप लगा है। आज़ाद नगर कॉलोनी, कटरा चांद खाँ निवासी सौरभ गुप्ता ने शिकायत में बताया कि उनके पुत्र देव गुप्ता का रिजल्ट स्कूल की लापरवाही के चलते प्रभावित हुआ और उसका पूरा साल नष्ट हो गया।

शिकायतकर्ता के अनुसार देव गुप्ता ने सत्र 2025–26 में इंटरमीडिएट परीक्षा दी थी, लेकिन सीबीएसई बोर्ड की मार्कशीट में उसे फेल दिखाया गया। कम्पार्टमेंट में भी सफलता न मिलने पर जब अभिभावक ने बच्चे का एडमिशन दूसरे स्कूल में कराने की कोशिश की तो बड़ा खुलासा हुआ। नए विद्यालय ने जब यू–डायस पोर्टल पर विवरण मिलाया तो वहां देव गुप्ता “पास” दर्ज मिला, जबकि बोर्ड परिणाम ठीक इसके विपरीत है।

अभिभावक का आरोप है कि बोर्ड और सरकारी पोर्टल के रिकॉर्ड में यह विरोधाभास स्कूल की गंभीर लापरवाही का परिणाम है, जिसकी वजह से बेटे का एडमिशन नहीं हो पाया और पूरा वर्ष बेकार चला गया।

शिकायत पर संज्ञान लेते हुए जिला विद्यालय निरीक्षक (डीआईओएस) डॉ. अजीत कुमार ने स्कूल प्रबंधन को नोटिस जारी कर सात दिन में विस्तृत आख्या मांगी है। शिक्षा विभाग के अधिकारियों का कहना है कि यदि गलत डेटा अपलोड या अन्य लापरवाही सिद्ध हुई तो विद्यालय प्रबंधन के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

इस मामले ने जिले में शिक्षा व्यवस्था की पारदर्शिता और सरकारी पोर्टल की विश्वसनीयता पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।

हिन्दुस्थान समाचार / देश दीपक गंगवार