Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

जगदलपुर, 21 नवंबर (हि.स.)। भारत सरकार के वित्त मंत्रालय, वित्तीय सेवाएं विभाग, नई दिल्ली के निर्देशानुसार शुक्रवार को जगदलपुर में नागरिकों की दावा की गई वित्तीय संपत्तियों को उन तक पहुंचाने के लिए एक महत्वपूर्ण कदम उठाया गया। जिला अग्रणी प्रबंधक, भारतीय स्टेट बैंक, जगदलपुर के तत्वावधान में डा. श्यामाप्रसाद मुखर्जी टाउन हाल में सुबह 11 बजे से शाम 4 बजे तक आपकी पूंजी आपका अधिकार अभियान के अंतर्गत एक विशाल आउटरीच और दावा सुविधा शिविर का आयोजन किया गया।
इस राष्ट्रव्यापी पहल का मुख्य उद्देश्य नागरिकों, शासकीय विभागों और बीमा कंपनियों में जमा दावा न की गई जमा राशियों को प्राप्त करने हेतु आम जनता और शासकीय विभागों को जागरूक करना था। शिविर का सफल आयोजन जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी प्रतीक जैन के मुख्य आतिथ्य में किया गया, जिन्होंने इस जन-कल्याणकारी पहल की सराहना की।
शिविर में भारतीय स्टेट बैंक, जगदलपुर के क्षेत्रीय प्रबंधक पुरूषोत्तक कौशिक, भारतीय रिजर्व बैंक, रायपुर के नवीन तिवारी, अग्रणी जिला प्रबंधक जॉर्ज विलियम तिर्की,, भारतीय स्टेट बैंक, जगदलपुर के वेद प्रकाश, छत्तीसगढ राज्य ग्रामीण बैंक, जगदलपुर, एवं अन्य बैंक व बीमा कंपनियों के अधिकारी शामिल हुए।
इस दौरान विभिन्न बैंकों व बीमा कंपनियों के ग्राहक उपस्थित रहे, जिन्हें दावा न की गई वित्तीय संपत्तियों के संबंध में विस्तृत रूप से जानकारी प्रदान की गई और दावा करने की पूरी प्रक्रिया को सरल भाषा में समझाया गया। बैंकों द्वारा इस शिविर में अभी तक 123 प्रकरणों का त्वरित निपटान किया गया, जिनकी कुल राशि 3 करोड़ 40 लाख रुपए थी। शिविर की समाप्ति पर, लाभार्थियों को उनकी संबंधित बैंकों एवं बीमा कंपनियों के द्वारा जारी प्रमाण पत्र वितरित किए गए, जिससे यह अभियान जगदलपुर में एक बड़ी सफलता के रूप में दर्ज हुआ।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / राकेश पांडे