Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

सिवनी, 21 नवम्बर (हि.स.)। राज्य निर्वाचन आयोग के आदेशानुसार नगरपालिकाओं की फोटो युक्त अंतिम मतदाता सूची के वार्षिक पुनरीक्षण 2025 के संदर्भ में शुक्रवार को स्टेंडिंग कमेटी बैठक का आयोजन अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी सीएल चनाप की अध्यक्षता में किया गया। बैठक में जारी कार्यक्रमानुसार जिले के नगरीय निकाय की अंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन किया गया तथा इसकी जानकारीमान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों को उपलब्ध कराई गई।
शुक्रवार को प्रकाशित अंतिम मतदाता सूची में जिले के पांचों नगरीय निकायों के 84 वार्डों के 201 मतदान केंद्रों में कुल 01 लाख 45 हजार 72 मतदाता शामिल हैं। जिसमें पुरूष मतदाताओं की संख्या 71 हजार 598 तथा महिला मतदाताओं की संख्या 73 हजार 465 एवं 09अन्य मतदाता शामिल हैं।
निकायवार स्थिति निम्नानुसार है- सिवनी नगरपालिका क्षेत्र के 24 वार्डों के 118 मतदान केन्द्रों में पुरूष मतदाताओं की संख्या 42 हजार 461, महिला मतदाताओं की संख्या 43 हजार 695 एवं 04 अन्य मतदाता सहित कुल 86 हजार 160 मतदाता शामिल हैं।
नगर परिषद बरघाट क्षेत्र के 15वार्डों के 16 मतदान केन्द्रों में पुरूष मतदाताओं की संख्या 04 हजार 937, महिला मतदाताओं की संख्या 05 हजार 331 एवं 02 अन्य मतदाता सहित कुल 10 हजार 270 मतदाता शामिल हैं। नगरपरिषद छपारा क्षेत्र के 15 वार्डों के 25 मतदान केन्द्रों में पुरूष मतदाताओं की संख्या 08 हजार 306, महिला मतदाताओं की संख्या 08 हजार 531 एवं 01 अन्य मतदाता सहित कुल 16 हजार 838 मतदाता शामिल हैं। नगरपरिषद केवलारी क्षेत्र के 15 वार्डों के 23 मतदान केन्द्रों में पुरूष मतदाताओं की संख्या 8 हजार 873, महिला मतदाताओं की संख्या 08 हजार 765 सहित कुल 17 हजार 638 मतदाता शामिल हैं। इस तरह नगरपरिषद लखनादौन क्षेत्र के 15 वार्डों के 19 मतदान केन्द्रों में पुरूष मतदाताओं की संख्या 07 हजार 21, महिला मतदाताओं की संख्या 07 हजार 143 एवं 02 अन्य मतदाता सहित कुल 14 हजार 166 मतदाता शामिल हैं।
हिन्दुस्थान समाचार / रवि सनोदिया